India News(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां हावड़ा से ग्वालियर जा रही चंबल एक्सप्रेस के यात्रियों से भरे जनरल कोच में सपेरों ने चार सांप छोड़ दिए। जिसके बाद कोच के भीतर सांप को रेंगता देखकर यात्रियों में कोहराम सा मच गया। जहां ट्रेन के अंदर यात्री अपनी जान बचाने को इधर से उधर भागने लगे। जिसके बाद यात्रियों ने झांसी जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना दे दी।
जानकारी के लिए बता दें कि, हावड़ा से ग्वालियर के लिए जा रही चंबल एक्सप्रेस (12175) के जनरल कोच के एक यात्री ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, जैसे ही बांदा स्टेशन से ट्रेन आगे निकली उसमें चार संपेरे चढ़ गए। इन लोगों ने झोली से सांप को निकालकर पैसा मांगना शुरू कर दिया। कुछ यात्रियों ने पैसा दे दिया लेकिन, कुछ यात्रियों ने पैसा देने से इंकार कर दिया। इस बात पर संपेरों और यात्रियों के बीच बहस होने लगी। पैसा न मिलने से गुस्से में आए सपेरों ने पटोली से निकालकर चार सांप कोच में ही छोड़ दिए।
सांप को बाहर देखते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे। कोच में सवार महोबा निवासी युवक धीरज कुमार ने झांसी कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी। जैसे ही ट्रेन महोबा पहुंचने को हुई चारों सपेरों ने अपने सांप पकड़कर झोली में रख लिए और आउटर पर उतरकर भाग निकले। महोबा पहुंचने पर जीआरपी ने ट्रेन के जनरल कोच की चेकिंग की। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया जा सका।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
ये भी पढ़े
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…