India News, (इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल सदैव अपने चरम पर रहता है। जहां अपने बयान के चलते चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी ने के राष्ट्र्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी पहुंचे। जहां उन्होने भाजपा पर जमकर हमला बोला। एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि, भाजपा सरकार में बेरोजगार को नौकरी नहीं मिल रही है। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। छुट्टा गोवंश से किसान सहित आम आदमी परेशान है। जीएसटी को ईडी के दायरे में लाकर सरकार ने लघु और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को तबाही की आग में झोंक दिया है।
भाजपा रोजगार देने में विफल- मौर्य
आगे पूर्व मंत्री मौर्य ने कहा कि, भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार और नौकरी देने में विफल रही है। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है। खुले में घूम रहे छुट्टा गोवंश के हमलों से लोगों की मौत हो रही है। सरकार ने अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं की है। डीजल 56 रुपये से 100 रुपया, पेट्रोल 65 रुपया से 100 रुपया, गैस सिलिंडर 250 रुपया से 1200 रुपया तक पहुंच गया है। प्रदेश और देश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से विफल हुई है। आने वाले समय में जनता मोदी सरकार को जवाब देगी।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की स्थीति को बताया
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में भाजपा की सरकार आने वाली नहीं है। क्योंकि सरकार ने पांच किलो चावल देकर सरकार ने जनता को गरीब बना दिया है। सरकार को शिक्षा की भी कोई चिंता नहीं है। भाजपा की सरकार बनवाने वाले व्यापारी वर्ग को जीएसटी को ईडी के दायरे में लाने से नुकसान हुआ है। मणिपुर और नूंह हरियाणा की घटनाओं पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचने में लगी हुई है। बता दें कि, इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व विधायक राजू यादव, विधायक किशनी ब्रजेश कठेरिया, महाराज सिंह शाक्य, कार्यक्रम संयोजक शोभित शाक्य, नेमसिंह यादव, रामवीर शाक्य, श्याम सिंह प्रधान मौजूद रहे।
ये भी पढ़े
- एलजी मनमाने ढंग से दिल्ली की सरकार चलाएंगे और जनता का काम रोकेंगे…यह दिल्ली के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा: Saurabh Bhardwaj
- अखिलेश यादव पर आरोप लगाना सपा के इन तीन नेताओ को पड़ा भारी, पार्टी से किया गया निष्कासित, जानें नाम