India News, (इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल सदैव अपने चरम पर रहता है। जहां अपने बयान के चलते चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी ने के राष्ट्र्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी पहुंचे। जहां उन्होने भाजपा पर जमकर हमला बोला। एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि, भाजपा सरकार में बेरोजगार को नौकरी नहीं मिल रही है। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। छुट्टा गोवंश से किसान सहित आम आदमी परेशान है। जीएसटी को ईडी के दायरे में लाकर सरकार ने लघु और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को तबाही की आग में झोंक दिया है।
आगे पूर्व मंत्री मौर्य ने कहा कि, भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार और नौकरी देने में विफल रही है। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है। खुले में घूम रहे छुट्टा गोवंश के हमलों से लोगों की मौत हो रही है। सरकार ने अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं की है। डीजल 56 रुपये से 100 रुपया, पेट्रोल 65 रुपया से 100 रुपया, गैस सिलिंडर 250 रुपया से 1200 रुपया तक पहुंच गया है। प्रदेश और देश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से विफल हुई है। आने वाले समय में जनता मोदी सरकार को जवाब देगी।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में भाजपा की सरकार आने वाली नहीं है। क्योंकि सरकार ने पांच किलो चावल देकर सरकार ने जनता को गरीब बना दिया है। सरकार को शिक्षा की भी कोई चिंता नहीं है। भाजपा की सरकार बनवाने वाले व्यापारी वर्ग को जीएसटी को ईडी के दायरे में लाने से नुकसान हुआ है। मणिपुर और नूंह हरियाणा की घटनाओं पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचने में लगी हुई है। बता दें कि, इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व विधायक राजू यादव, विधायक किशनी ब्रजेश कठेरिया, महाराज सिंह शाक्य, कार्यक्रम संयोजक शोभित शाक्य, नेमसिंह यादव, रामवीर शाक्य, श्याम सिंह प्रधान मौजूद रहे।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के लंबित मामलों को निपटाने…
India News (इंडिया न्यूज), Primary Teacher Union: आज नाहन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर…