India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 27 लोग घायल हो गए। वहीं घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल काँलेज में भर्ती कराया गया हैं।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर हाईवे पर जगदीशपुर के पास बृहस्पतिवार को देर रात दो बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बता दें कि टक्कर इतनी तेज थी कि छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए।
इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना पर एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं अधिकारियों ने सदर अस्पताल और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को भी इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद डॉक्टर भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
बता दें कि मरने वालों की पहचान अभी की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि गोरखपुर से एक अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पड़रौना जा रही थी। अचानक जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया। वहीं बस को सड़क के किनारे खड़ी करके बस चालक व कंडक्टर ने दूसरी बस मंगवाई।
एक खाली बस गोरखपुर से सवारियों को बैठा रही थी। वहीं कुछ सवारी बस में बैठ भी गई थी, जबकि कुछ अभी दोनों बसों के बीच खड़े थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक आकर बस में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके ऊपर पहिया चढ़ गया ,जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और वहीं इनमें से एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
दुर्घटना के बाद अधिकारियों ने सदर और मेडिकल कालेज के डाँक्टरों को अलर्ट कर दिया। भारी संख्या में घायलों के पहुंचने पर डाँक्टरों को बुला लिया गया हैं। घटनास्थल पर पहुंचे पांच एंबुलेंस से घायलों को सदर व मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के मुताबिक बस में 30 से अधिक लोग थे।
Also Read :
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…