संबंधित खबरें
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए यूपी रोडवेज की बड़ी तैयारी! इलेक्ट्रिक बसों की मिलेगी सुविधा
UP Weather: नए साल से पहले मौसम लेगा बड़ा करवट! बादल-बारिश पर अलर्ट जारी
Maha Kumbh Mela 2025: VIP और VVIP मेहमानों के स्वागत को तैयार महाकुम्भ, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेगी सुविधाएं
क्रिसमस पर 95 IAS अफसरों का हुआ प्रमोशन, सात अफसर बने प्रमुख सचिव ; जारी हुआ आदेश
कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा? जिन्हें योगी ने कुंभ में 45 करोड़ हिंदुओं की सुरक्षा की सौंपी है जिम्मेदारी
Maha Kumbh 2025: पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा अंडर वॉटर ड्रोन, जानें खासियत
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह ने कई गंभीर आरोप लगते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। एक्टर की पत्नी ज्योति सिंह का कहना की पवन ने उन्हें अबॉर्शन के लिए मजबूर किया था और आत्महत्या के लिए उकसाया ।
फिल्म एक्टर्स की जिंदगी हर किसी को बेहद पसंद आती है, उनका लाइफ स्टाइल हो या लव लाइफ लोगों को सब रंगीन लगता है लेकिन इन सितारों कि दुनिया इतनी भी आसान नहीं होती. भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (PAWAN SINGH) जो अपनी फिल्मों के लिए तो मशहूर है ही लेकिन उनके गाने भी काफी पसंद किए जाते है. पवन भोजपुरी के ऐसे एक्टर है, जिनकी झलक पाने के लिए फैंन उनके घर के बाहर डेरा डाल के बैठ जाते है, पवन की फैन फॉलोइंग बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान से काम नहीं, किंग खान की तरह पवन के फैंस भी विदेश तक है। इसके अलावा एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते है. बात करें उनकें अफेयर्स की जिससे लेकर अक्सर पवन सुर्खियों में रहते हैं। वहीं हाल में एक्टर से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन कर उनके फैंस काफी हैरान है।
पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योती सिंह ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगए है. ज्योति का कहना है कि एक्टर उन्हें आत्महत्या करने को उकसा रहें है। ये जानकर आपको हैरानी होगी की पवन की पहली शादी नीलम से हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और नीलम ने शादी के छह महीने बाद ही आत्महत्या कर ली थी, और फिर पवन ने दूसरी शादी ज्योति से की थी, वही एक्टर पर कई आरोप लगते हुए ज्योति ने एक खुलासा किया है, ज्योति का कहना है की ‘एक्टर उन्हें मेंटली हैरेस करते थे । जब वो प्रेग्नेंट थी, तब उन्हें कई तरह की दवाइयां दी जा रही थीं, जिनकी वजह से ही ज्योति का मिसकैरेज हुआ था’। यहां तक की पवन ने अपनी पत्नी को आत्महत्या करने के लिए उकसाया भी था।
https://twitter.com/Anuragyadav2121/status/1586926046871683072?s=20&t=r46AiProSiQFbMjCiBJn9A
यूपी के बालिया पुलिस स्टेशन में पत्नी ज्योति ने शिकायत दर्ज करवाई है, एक्टर की पत्नी ज्योति का कहना है की पवन शरब के नशे में उन्हें गंदी-गंदी गालियां दिया करते थे। उनके साथ बदसलूकी करते थे और उन्हें सुसाइड करने के लिए उकसाते थे’। शिकायत दर्च होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है, और पवन से संपर्क किया जा रहा है लेकिन पवन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं, इस मामले के सामने आने के बाद उनके फैंस इसे अफवाह बता रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.