संबंधित खबरें
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के कारण GATE और JAM 2025 की परीक्षा अब लखनऊ में आयोजित होगी
मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले CM योगी ने की खास प्रार्थना, जानिए क्या बोले?
'इसकी जरूरत नहीं…', सनातन बोर्ड की मांग को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने किया खारिज , वजह भी बताया
मौनी अमावस्या के पहले टूटा मकर संक्रांति का रिकॉर्ड, एक दिन में 5 करोड़ लोगों ने किया महाकुम्भ स्नान
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए टीम योगी ने कसी कमर, 1000 से अधिक मेडिकल फोर्स तैनात
मौनी अमावस्या पर 144 वर्ष बाद बन रहा खास योग, किसी भी समय स्नान करने पर मिलेगा अमृत समान जैसा पुण्य
India News (इंडिया न्यूज) Mahakumbh 2025: कभी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी इन दिनों फिर चर्चा में हैं। ममता ने हाल ही में महाकुंभ में किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली और महामंडलेश्वर बनीं। इस उपाधि के साथ ही उन्हें नया नाम भी मिला है। किन्नर अखाड़े ने उनका नाम श्री यमाई ममता नंदगिरी रखा है। संन्यास लेकर धर्म की राह पर चलने वाली ममता क्या कभी फिल्मी दुनिया में वापसी करेंगी? यह सवाल उनके हर फैन के दिल में है। अब ममता ने खुद इसका जवाब दिया है।
अभिनेत्री से महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी ने हाल ही में एक निजी चैनल से बात की और फिल्मों में वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं दोबारा फिल्मों में काम करने के बारे में सोच भी नहीं सकती। मेरे लिए यह बिल्कुल असंभव है।” इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में कहा, “आपको जीवन में हर चीज की जरूरत होती है, जिसमें मनोरंजन भी शामिल है। आपको अपनी जरूरतों को पहचानना चाहिए। लेकिन आध्यात्म ऐसी चीज है जो सिर्फ किस्मत से ही हासिल हो सकती है। सिद्धार्थ (राजकुमार सिद्धार्थ गौतम जो भगवान बुद्ध बने) ने अपने जीवन में सब कुछ देखा और फिर बदलने का फैसला किया।”
संन्यास लेने के बाद ममता ने कहा, “यह महादेव और महाकाली का आदेश था। यह मेरे गुरु का आदेश था। उन्होंने यह दिन चुना था। मैंने कुछ नहीं किया।” कुछ दिन पहले ही ममता ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई और संन्यास लेकर महामंडलेश्वर बन गईं। उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।
90 के दशक में ममता कुलकर्णी जानी-मानी अभिनेत्री हुआ करती थीं। उस दौर में उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान के साथ करण अर्जुन में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, आंदोलन, बाजी और छुपा रुस्तम जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें आखिरी बार फिल्म कभी तुम कभी हम में देखा गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.