संबंधित खबरें
हम राम नाम को मानते हैं और सपा बाबर को… 'मिशन मिल्कीपुर' के बीच सीएम योगी का बयान
तुम सब अपराधी हो, हम हिंदुओं को मारेंगे…किसने दी कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी
महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, एटीएस कर रही पूछताछ
मुसलमानों की तरह बड़े दिल वाले बनो…महाकुंभ को लेकर मौलाना ने क्यों दिया ऐसा बयान; जानें वजह
शादी की रस्मों के बीच दुल्हन चली गई टॉयलेट और फिर… दूल्हा बोला- मैं तो लुट गया
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, 'बाबू जी' को याद कर किया भावुक पोस्ट
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए विवाद में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संभल में जो विवाद हुआ, वो सपा ने खड़ा किया है। ये इतिहास को नकारेंगे, देश की सरकार को नकारेंगे, देश के संविधान को नकारेंगे, न्यायपालिका पर भरोसा नहीं करेंगे, लोगों को गुमराह करेंगे, हमारे मुसलमान भाइयों को भड़काएंगे, उनकी हत्या करवाएंगे, फिर मुआवजा लेंगे, प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे, ये सब क्या है, ये सब अपनी राजनीति चमकाने के लिए है, ये अच्छा नहीं लगता।
आगे आचार्य कृष्णम ने यह भी कहा कि संभल में जो हुआ वह संभल को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश थी। संभल एक पौराणिक नगरी है, संभल में भगवान कल्कि का अवतार होना है और पीएम मोदी ने उस कल्कि धाम का शिलान्यास किया है। कल्कि धाम बन रहा है, भगवान के आगमन से पहले बन रहा है। लेकिन यह तय है कि मुगल काल में 1525-1526 में औरंगजेब और बाबर के समय में मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं और अगर न्यायपालिका सर्वे की बात कर रही है तो उसका पालन होना चाहिए।
सवाल ये नहीं है कि मैं इससे सहमत हूं या नहीं, सवाल ये है कि इतिहास में क्या लिखा है। सच्चाई को ढककर नहीं बदला जा सकता। आइन-ए-अकबरी और बाबरनामा में लिखा है कि अयोध्या में मंदिर तोड़ा गया, संभल में मंदिर तोड़ा गया। ये बाबरनामा में लिखा है, तो अगर संभल में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई, तो क्या कोर्ट ने इस पर कोई निर्देश दिया? अगर हम सर्वे की बात करें, तो उसमें दिक्कत कहां है? हम ये नहीं कह रहे कि मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाओ या अभी तोड़ो, तुरंत तोड़ो, लेकिन हमें अपना इतिहास जानने का हक है।
पूजा स्थल अधिनियम अपने आप में इस बात का सबूत है कि सच्चाई कुछ और है। इसे छुपाने के लिए यह अधिनियम लाया गया है। मैं भारत सरकार से अनुरोध करूंगा कि इस अधिनियम को बदला जाए। कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी सनातन के खिलाफ हैं। वे सनातन को बदनाम करना चाहते हैं और इसे नष्ट भी करना चाहते हैं। मैं अखिलेश यादव और राहुल गांधी से अनुरोध करूंगा कि वे शवों पर राजनीति न करें और राजनीतिक पर्यटन छोड़ दें। देश के साथ खड़े हों, भारत के साथ खड़े हों।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.