संबंधित खबरें
UP Weather: नए साल से पहले मौसम लेगा बड़ा करवट! बादल-बारिश पर अलर्ट जारी
Maha Kumbh Mela 2025: VIP और VVIP मेहमानों के स्वागत को तैयार महाकुम्भ, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेगी सुविधाएं
क्रिसमस पर 95 IAS अफसरों का हुआ प्रमोशन, सात अफसर बने प्रमुख सचिव ; जारी हुआ आदेश
कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा? जिन्हें योगी ने कुंभ में 45 करोड़ हिंदुओं की सुरक्षा की सौंपी है जिम्मेदारी
Maha Kumbh 2025: पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा अंडर वॉटर ड्रोन, जानें खासियत
महाकुम्भ को लेकर मेला पुलिस ने किए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध, तीन स्तरीय चेकिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री
इंडिया न्यूज, आगरा:
उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। शुक्रवार को यहां दिनदहाड़े शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी की गला काट कर हत्या कर दी गई। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था। जहां महिला के ससुराल वालों ने दोनों को एक साथ आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ लिया।
जिसके बाद दोनों गली में दौड़ाकर डंडों से जमकर पीटा। इसके बाद दोनों को जमीं पर गिराकर उनके गले फरसे से काट दिए। डबल मर्डर की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शव घर के दरवाजे पर और प्रेमी का शव गली में पड़ा मिला। साथ ही बह रही नाली में वारदात में इस्तेमाल किया गया खून से सना डंडा भी मिला।
इस सनसनीखेज डबल मर्डर का एक CCTV भी सामने आया है। दिनदहाड़े हुए इस कांड को पड़ोस के घर में लगे कैमरे ने सब रिकॉर्ड कर लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लिए। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि घर के लोग युवक को घेरकर डंडों से पिट रहे हैं। जब उनका पिटाई से मन भर गया तो इसके बाद एक शख्स ने युवक पर एक मिनट में 22 बार फरसे से ताबड़तोड़ वार किए। व्यक्ति ने 10 वार तो युवक के मरने के बाद किए गए। हमलावर का नाम अभिषेक बताया जा है, रिश्ते में वह महिला का देवर है।
मौके पर पहुंची पुलिस को वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मृत पत्नी के शव के पास बैठकर रोता मिला। ससुर और देवर ने थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों के सामने यह कहते हुए सरेंडर कर दिया कि उन्होंने डबल मर्डर किया है। उन्हें अरेस्ट कर लिया जाए। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुए इस डबल हत्याकांड को देख इलाके के लोग सिहर उठे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का पांच साल का एक बेटा भी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के सुशील नगर का है। अछनेरा के रहने वाले 22 साल के शिवम् सिसौदिया के दूर के रिश्तेदार में मौसा मदन का घर सुशील नगर में है। मदन के दो बेटे गौरव और अभिषेक हैं। गौरव की शादी सात साल पहले पूजा नाम की लड़की से हुई थी। रिश्तेदारी होने की वजह से शिवम् का मदन के घर आना जाना था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पूजा से हुई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्रांतर्गत सुशील नगर में शादीशुदा महिला व उसके कथित प्रेमी की महिला के ससुरालीजनों द्वारा हत्या करने एवं पुलिस द्वारा आलाकात्ल बरामद कर, ससुरालीजनों को हिरासत में लेते हुए की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में #DIG/#SSP_AGRA द्वारा बाइट । pic.twitter.com/vjXtR8ujxy
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) May 27, 2022
शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे शिवम् पूजा से मिलने उसके घर आया। इसी बीच पूजा के घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पकड़े जाने के बाद शिवम् ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन मदन और उसके दोनों बेटों ने शिवम् के सिर पर डंडे से हमला किया और बीच सड़क पर फरसे से गला रेतकर हत्या कर दी। शिवम की जान लेने के बाद मदन और उसके दोनों बेटे पूजा को घर के बाहर लाए। फिर घर की चौखट पर ही पूजा का सर धड़ से अलग कर दिया। वहां खड़े लोग घटना को देखते रहे। किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की।
हत्या के बाद शिवम की मां शीला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि “मदन रिश्ते में शिवम् का मौसा लगता है। उसने ही फोन करके शिवम को अपने घर बुलाया था। कुछ देर बाद फोन आया कि शिवम् का किसी से झगड़ा हो गया है। बाद में उसकी हत्या की सूचना मिली।”
मृतका पूजा के पिता ग्यासीराम ने कहा है कि “शिवम और पूजा के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था। पूजा को ससुराल वाले परेशान करते थे। ऐसे में शिवम उसकी चुपके से अपने फोन से घरवालों से बात करा देता था। शिवम उनको पूजा के बारे में जानकारी देता था। इसके कारण ही उन्होंने आज हत्या की साजिश रची।”
डबल मर्डर की सूचना पाकर एडीजी राजीव कृष्ण, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। SSP सुधीर कुमार ने बताया है कि “अवैध संबंध में हत्या हुई है। तीनों को अरेस्ट कर दिया। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।”
ये भी पढ़ें : ईंधन संकट के प्रभाव को कम करने के लिए श्रीलंका सार्वजनिक परिवहन का करेगा पुनर्गठन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.