By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : December 30, 2024, 1:17 pm ISTसंबंधित खबरें
प्रयागराज महाकुंभ में सिक्किम की जनता को किया गया आमंत्रित, योगी के मंत्रियों ने दिया निमंत्रण
नागा संन्यासियों के श्री तपोनिधि आनंद अखाड़े ने किया छावनी प्रवेश, भगवान सूर्य की धर्म ध्वजा लेकर निकाली यात्रा
मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक बढ़ी, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद से जुड़ा है मामला
'मिल्कीपुर में सपा ही जीतेगी, चाहे जितनी बार …', सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा
CM योगी से मिले नोएडा के किसान, मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
60 साल के बूढ़े ने 10 साल की बच्ची को तीन दिन दिया टॉफी, भरोसा जीतकर चौथे दिन जो किया जानकर खून खौल जाएगा
India News (इंडिया न्यूज), Yogi Govt: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए केला खेती आमदनी बढ़ाने का एक बड़ा जरिया बनता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि बीते दस वर्षों में केले के निर्यात में लगभग दस गुना वृद्धि हुई है। ऐसे में, केंद्र सरकार ने अगले दो-तीन वर्षों में केले का निर्यात एक अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इस बढ़ते निर्यात का लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को होगा, खासकर उन जिलों को जहां केले की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार ने केले को कुशीनगर का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) घोषित किया है। इसके तहत किसानों को अनुदान और खेती के उन्नत तरीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ-साथ सरकार प्रति हेक्टेयर 38 हजार रुपये की सहायता दे रही है और केले को प्रसंस्कृत कर अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण भी किसानों को दे रही है। कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती, अयोध्या, अंबेडकरनगर और बाराबंकी जैसे जिलों में केले की खेती तेजी से बढ़ रही है। उन्नत खेती और बेहतर किस्मों की वजह से उपज की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। यूपी के केले की मांग देश के महानगरों के साथ-साथ नेपाल, दिल्ली, पंजाब और जम्मू जैसे राज्यों में भी बढ़ रही है।
बता दें, 2013 में भारत से केले का निर्यात 2.7 करोड़ डॉलर था, जो 2023-24 में बढ़कर 25.14 करोड़ डॉलर हो गया। केंद्र सरकार ने हेल्दी फूड की बढ़ती मांग को देखते हुए केला निर्यात बढ़ाने की योजना बनाई है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा केला उत्पादक है, लेकिन निर्यात में इसकी हिस्सेदारी सिर्फ 1% है। इसे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रयास कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.