संबंधित खबरें
'बहन के देवर संग शादी…', घरवालों ने मना किया तो लकड़ी ने किया ऐसा काम, पूरे गांववालों के छूटे पसीने
महाकुंभ की व्यवस्था पर गदगद अखिलेश की ये महिला विधायक, CM योगी की जमकर सराहना की
CM योगी ने सभी मंत्रियों के साथ संगम में लगाई डुबकी, जमीन पर बैठकर खाना खाया
महाकुम्भ से CM योगी ने दी 'महासौगात', यूपी बनेगा एयरोस्पेस का महारथी
क्राइम-फ्री यूपी के लिए अभियोजन निदेशालय की स्थापना को मंजूरी, योगी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
काशी तक आएगी गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी होगी कनेक्ट, CM योगी ने किया ऐलान
इंडिया न्यूज, मेरठ, (Yogi’s Baton On Former Minister) : बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी को मेरठ पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया है। हाजी याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे खरखोदा में दर्ज मुकदमे में फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस के नोटिस और कोर्ट के आदेश के बावजूद तीनों में से कोई भी अभी तक कोर्ट के सामने हाजिर नहीं हुआ था। इसी के चलते यह कार्रवाई मेरठ पुलिस प्रशासन की टीम ने बुधवार दोपहर को की।
गौरतलब है कि खरखोदा के अलीपुर में याकूब के बेटे इमरान की मिट फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री पर 31 मार्च 2022 को मेरठ पुलिस प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में अवैध रूप से मीट पैकिंग की जा रही थी। पुलिस प्रशासन ने मौके से भारी मात्रा में फंगस लगा हुआ मीट भी बरामद किया था, जिसके बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। इसी मामले में हाजी याकूब कुरैशी, उनके बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी संजीदा बेगम समेत 17 लोगों पर खरखोदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में हाजी याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे फरार चल रहे हैं।
फिलहाल हाजी याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम इस मामले में जमानत पर बाहर है। बुधवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने हाजी याकूब कुरैशी की कोठी और फैक्ट्री पर जब्ती की कार्रवाई शुरू की है। करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात थी।
ये भी पढ़ें : हमारी विदेश नीति में सुरक्षा उच्च प्राथमिकता : एस जयशंकर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.