संबंधित खबरें
पिथौरागढ़ की चार ग्लेशियर झीलों का होगा सर्वे, अर्ली वार्निंग सिस्टम की दिशा में कार्य
उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात, राष्ट्रीय खेलों का ढांचा बनेगा मजबूत, मिला एक ऐतिहासिक अवसर
UPCL से बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर नियामक आयोग ने मांगा जवाब, छह जनवरी तक का दिया समय
उत्तराखंड में सर्दी का नया चेहरा! धुंध और कोहरे की छाई चादर, सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक तापमान
नए साल पर पहाड़ों में यातायात से परेशान हुए श्रद्धालु और सैलानी, घंटों जाम में फंसे
हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित हुई कार ट्रक से टकराई, 4 की मौके पर मौत
India News (इंडिया न्यूज),uttrakhand news: नीति घाटी घूमने आए पांच पर्यटक बर्फबारी के कारण पांच दिन से गमशाली में फंसे हुए हैं। ऋषिकेश से आए इन पर्यटकों के लिए आईटीबीपी ने भोजन, पानी और रहने की व्यवस्था की। सड़क पर बर्फ होने के कारण यहां वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा था, तो ये बीआरओ की बर्फ हटाने वाली मशीन लेकर करीब तीन किलोमीटर आगे बुरांस नामक स्थान पर पहुंचे।
इसके बाद ये मलारी में रुके। अब ये बृहस्पतिवार को ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकेंगे। इसका खुलासा तब हुआ, जब फंसे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ऋषिकेश से पांच पर्यटक 27 दिसंबर को अपनी कार से नीति घाटी घूमने आए थे, लेकिन मलारी से तीन किमी आगे गमशाली में इनका वाहन बर्फ में फंस गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर पर्यटकों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ऋषिकेश से आए एक पर्यटक आशीष बता रहे हैं कि वे 27 दिसंबर को यहां आए थे और बर्फबारी शुरू होने पर फंस गए। प्रशासन को फोन किया गया तो बताया गया कि बर्फबारी रुकने पर मार्ग खोल दिया जाएगा। 29 दिसंबर को मौसम साफ हो गया। हमने 112 पर कॉल की तो जवाब आया कि यहां से सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। आईटीबीपी ने हमें अपने कैंप में रुकवाया। वाहन आईटीबीपी कैंप से दो किलोमीटर दूर फंसा है। वीडियो 31 दिसंबर का है।
गमशाली में रहने वाली एक महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फंसे हुए पर्यटकों में आशीष, राहुल, सूरज, राघव और एक अन्य शामिल हैं। एक जनवरी की देर शाम गमशाली में बर्फ में फंसे पर्यटक सूरज जोशी ने बताया कि वह बर्फ हटाने वाली मशीन लेकर करीब तीन किलोमीटर आगे बुरांस नामक स्थान पर पहुंचे। इसके बाद वह मलारी स्थित आईटीबीपी कैंप में रुके। अब वह बृहस्पतिवार को ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकेंगे। ज्योर्तिमठ थाना प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। उधर, बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि सड़क से बर्फ हटा दी गई है लेकिन वहां केवल टायरों पर चेन लगे वाहन ही चल पा रहे हैं। सड़क पूरी तरह खुलने में अभी समय लगेगा।
‘नए वर्ष में नई सरकार’, तेजस्वी ने चाचा नीतीश को दी बधाई; साल के पहले ही दिन कर दिया ये बड़ा दावा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.