इंडिया न्यूज, देहरादून:
उत्तराखंड में घूमने वाले सैलानियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें जोखिम भरे पहाड़ों पर यात्रा करने का एक आप्शन मिल गया है। शुक्रवार से उत्तराखंड में कई रूटों पर हवाई सेवा शुरू हो गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि उड़ान योजना के तहत हैरिटेज कंपनी की ओर से देहरादून के सहस्त्रधारा से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है। वहीं, पवन हंस की ओर से दून से हल्द्वानी, पंतनगर-पिथौरागढ़, देहरादून-पिथौरागढ़ वाया हल्द्वानी हेली सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा पवन हंस की ओर से जौलीग्रांट से श्रीनगर और गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा भी शुरू की जाएगी।
हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और देहरादून के लिए हवाई सेवा के लिए डायरेक्ट्रेट जनरल आॅफ सिविल एविएशन ने हेली सेवा को हरी झंडी दे दी है। कल 9 अक्टूबर से हेली सेवा शुरू हो जाएगी। इससे पहले बुधवार को डीजीसीए की टीम ने गौलापार में हेलीकॉप्टर की उड़ान से ट्रायल किया था।
शनिवार सुबह करीब 9 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा और 10 बजे से गौलापार हल्द्वानी स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद यात्रियों को लेने के लिए पंतनगर जाएगा। वहां से हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा। पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर हेलीकॉप्टर देहरादून वापस चला जाएगा।
Read Also : Symptoms of Osteoarthritis हड्डियों की टक-टक को न करें नजरांदाज भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypoll Result 2024: बिहार उपचुनाव 2024 के परिणाम के दिन…
India News(इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में आदमखोर जानवरों का कहर अभी…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने शरू हो गए हैं।…
Neha Sharma: बॉलीवुड फिल्मों में हिट होने के लिए हीरोइनों का फिट रहना बहुत जरूरी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में वर्दीधारी सिपाही की हत्या…