ADVERTISEMENT
होम / उत्तराखंड / Chhath Puja 3rd Day आज शाम को सूर्य को दिया जाएगा पहला अर्घ्य

Chhath Puja 3rd Day आज शाम को सूर्य को दिया जाएगा पहला अर्घ्य

BY: Amit Sood • LAST UPDATED : November 10, 2021, 11:35 am IST
ADVERTISEMENT
Chhath Puja 3rd Day आज शाम को सूर्य को दिया जाएगा पहला अर्घ्य

Chhath Puja Wishes Messages For all 2021

इंडिया न्यूज, देहरादून।
Chhath Puja 3rd Day चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। छठ के दूसरे दिन मंगलवार शाम को व्रतियों ने गुड़ और चावल से बनी खीर खाकर पूजा का संकल्प लिया। बुधवार की शाम को अस्तांचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। गुरुवार की सुबह व्रती उगते सूरज को अर्घ्य देकर ही जल और अन्न ग्रहण करेंगे।

बता दें कि इस चारदिवसीय महापर्व को लेकर लोगों ने घरों और घाटों की विशेष साफ-सफाई की है। मंगलवार को खरना मनाया गया। राज्य के लगभग सभी जिलों के पूर्वा सांस्कृतिक मंच से जुड़े छठ व्रती छठी मईया से कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना करते हुए पूजा कर रहे हैं। खरना की खीर खाने के बाद अब छठ व्रत रखने वाले श्रद्धालु गुरुवार सुबह का अर्घ्य देकर ही पानी अन्न ग्रहण करेंगे।

घाटों में व्यवस्थाओं के चाक चौबंध प्रबंध (Chhath Puja 3rd Day)

पूर्वा सांस्कृतिक मंच की ओर से बुधवार की संध्या अर्घ्य के लिए अपनी तैयारी को चाक चौबंद कर दिया गया है। मंच ने महिलाओं की प्रशिक्षित टीम मंत्र वूमेन सूचनाओं व समन्वय के लिए मंच इन्फर्मेशनल और विभिन्न घाटों की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए युवाओं की टीम मंच आॅपरेशनल बनाई है। इसके अलावा आपातकालीन चिकित्सा सेवा के लिए मंच ने अपने सभी 178 चिकित्सकों को शाम 4 से 7 बजे तक तैनात रहने के लिए कहा है।

गंगाजल और गाय के गोबर से पवित्र किए छठ घाट (Chhath Puja 3rd Day)

गाय के गोबर और गंगोत्री से लाए गंगाजल से शहर के सभी घाटों को पवित्र किया गया। इस दौरान मां गंगा को छठ समापन तक घाटों पर विराजमान रहने के लिए आह्वान कर पूजा की गई।

Also Read : Chhath Puja History छठ पूजा में की जाती है सूर्य देव की उपासना

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT