संबंधित खबरें
उत्तराखंड में फैली बारिश की घनी चादर, गर्जन और बिजली के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी
प्रशासन की पूरी तरह से शुरू तैयारियां, 48 सेक्टर और 164 मतदान केंद्र हुए स्थापित
उत्तराखंड में UCC के लिए पोर्टल का मॉक ड्रिल सफल, आईडी का ह्आ रजिस्ट्रेशन
देहरादून के विकास के लिए कांग्रेस का 20 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी, कई योजनाएं शामिल
उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जाने क्या है पूरा हाल
28 जनवरी को उत्तराखंडवासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात, PM Modi इन परियोजनाओं की रखेंगे नींव, तैयारियां तेज
इंडिया न्यूज, देहरादून, (Cloudburst In Dharchula Of Uttrakhand): उत्तराखंड में मानसून जाते-जाते एक बार फिर सक्रिय हो गया है और तेज बारिश के कारण आम जनजीवन बाधित हो गया है। धारचूला में बादल फटा और इसके कारण भारत-नेपाल सीमा पर बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। उधर जहां बादल फटा है, वहां दूसरी तरफ नेपाल का लास्कू इलाका है। कल रात भारी बारिश के साथ ही धारचूला/लास्कू में बादल फटने की घटना हुई। सूचना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान हरियाणा, पंजाब व यूपी में 23 लोगों की मौत
लास्कु के पास रात करीब एक बजे बादल फटने की घटना हुई। इसके बाद वहां लास्कु नाले में आई बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया। नाले में आए मलबे से काली नदी का प्रवाह रुका। खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में करीब दो किमी लंबी झील बन गई है। इस कारण खोतिला में नदी के किनारे स्थित व्यासनगर के 50 से अधिक घर जलमग्न हो गए। मौसम खराब के चलते व्यासनगर के ग्रामीण पहले ही अलर्ट थे और जैसे ही उन्हें बड़ी आपदा का अहसास हुआ, वे मल्ला खोतिला की तरफ भाग गए। एक महिला मकान की छत पर चढ़ गई।
काली नदी के किनारे धारचूला नगर पालिका की गोशाला ध्वस्त हो गई जिसके कारण पांच गायें भी बह गईं हैं। इसके अलावा वहां तटबंध बह गए और खोतिला में पुल बह गया। सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव का काम शुरू किया। हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री खोतिला पहुचाई जा रही है और प्रभावितों को सेफ जगह पहुंचाया जा रहा है।
बादल फटने की घटना से नेपाल में भी भारी नुकसान हुआ है। वहां एक दर्जन से ज्यादा मकान बह गए हैं। कुछ लोग लापता हैं। आठ से दस वाहन भी मलबे में बह गए हैं।
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान हुई युवाओं की मौत हृदय विदारक : मनोहर लाल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.