संबंधित खबरें
हल्द्वानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो के चलते डायवर्जन प्लान हुआ जारी, जाने क्या है प्लान
उत्तराखंड में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, शीतलहर और कोहरे की डबल मार, बारिश का अलर्ट जारी
प्रेमिका को दिल-ओ-जान से प्यार करने वाले प्रेमी की घिनौनी सच्चाई, हकीकत जान प्रेमिका ने…
उत्तराखंड पुलिस की बड़ी सफलता, चरस तस्करी का भंडाफोड़! मां-बेटी गिरफ्तार, बेटा समेत 3 फरार
देहरादून की दूरी होगी कम, उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी हेली सेवा
भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम धामी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
India News (इंडिया न्यूज) Uttarakhand News: उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है। दिन में तेज धूप खिलने से ठंड का अहसास कम हो रहा है। लेकिन रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड खूब सता रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस सप्ताह भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे रातें और भी सर्द होंगी।
एक दिसंबर से अब तक के तापमान की बात करें तो दून में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। जबकि पिछले चार दिनों से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे बना हुआ है। इससे दिन की अपेक्षा रात में अधिक ठंड पड़ रही है और सर्द हवाएं खूब परेशान कर रही हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो रविवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 22.3 डिग्री रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री की कमी के साथ 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। यही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों का भी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन कोहरा छाने की संभावना है।
इसके बाद शीतलहर लोगों को परेशान करेगी। 17 दिसंबर से तापमान में और कमी आएगी और शीतलहर चलने की भी चेतावनी है। इससे आने वाले दिनों में ठंड ज्यादा परेशान करेगी। बदरीनाथ धाम में इन दिनों बर्फबारी तो नहीं हो रही है, लेकिन ठंड काफी ज्यादा है। ऐसे में झरने के साथ ही यहां उर्वशी धारा भी जम गई है। पिछले कुछ समय से बदरीनाथ धाम शीतलहर की चपेट में है। यहां सुबह-शाम हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। इन दिनों धाम में मास्टर प्लान का काम चल रहा है, साथ ही यहां आईटीबीपी, पुलिस और बीकेटीसी के कर्मचारी तैनात हैं। धूप खिलने पर धाम में ठंड से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन शाम के समय बाहर खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। रात के समय धाम में तापमान माइनस 11 तक पहुंच रहा है। इसके चलते यहां नलों के साथ नालियों का पानी भी जम रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.