होम / उत्तराखंड / केदारनाथ उपचुनाव में शिकस्त के बाद कांग्रेस ने जाहिर की नाराजगी! भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

केदारनाथ उपचुनाव में शिकस्त के बाद कांग्रेस ने जाहिर की नाराजगी! भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 1, 2024, 12:41 pm IST
ADVERTISEMENT
केदारनाथ उपचुनाव में शिकस्त के बाद कांग्रेस ने जाहिर की नाराजगी! भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Kedarnath By-Election

India News (इंडिया न्यूज), Kedarnath By-Election: केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा बढ़ गया है। बता दें, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर उपचुनाव प्रचार के दौरान शराब और नकदी के खुले प्रलोभन का आरोप लगाया है।

साल 2025 में शनि लगाएंगे ऐसी साढ़ेसाती की पलट कर रख देंगे इन 3 राशियों का जीवन, जानें किन पर रहेगा शुभ और अशुभ प्रभाव?

लव जिहाद पर कही गई ये बात

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने लव जिहाद और लैंड जिहाद के बाद अब “शराब जिहाद” और “पैसा जिहाद” की राजनीति शुरू कर दी है। ऐसे में, उन्होंने भाजपा पर लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ काम करने और जनता को भटकाने का आरोप लगाया। रावत ने यह भी कहा कि उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करते हुए भाजपा ने जनादेश को प्रभावित किया है। दूसरी तरफ, भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी उम्र अब राजनीति से संन्यास लेने की हो गई है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

इस पर गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है और हरीश रावत अब निराधार आरोप लगाकर अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत ने कांग्रेस के लिए एक बार फिर आत्ममंथन का अवसर खड़ा कर दिया है। वहीं, भाजपा का कहना है कि यह जीत उनके विकास कार्यों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व का परिणाम है। इस राजनीतिक बयानबाजी के बीच जनता इन आरोप-प्रत्यारोपों को लेकर अपनी राय बना रही है। हालांकि, उपचुनाव की इस हार ने कांग्रेस के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।

Most Poisonous Snake: ​इस जगह में पाया जाता है दुनिया का सबसे जहरीला सांप, नाम सुनकर कांप जाएंगे आप

Tags:

India newsIndia News UKKedarnath By Electionlatest india newstoday india newsUK NEWS

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT