ADVERTISEMENT
होम / उत्तराखंड / पालतू कुत्ते को केदारनाथ मंदिर लेजाने के कारण मुश्किल में पड़ा नोएडा का ये व्लॉगर

पालतू कुत्ते को केदारनाथ मंदिर लेजाने के कारण मुश्किल में पड़ा नोएडा का ये व्लॉगर

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 25, 2022, 11:42 am IST
ADVERTISEMENT
पालतू कुत्ते को केदारनाथ मंदिर लेजाने के कारण मुश्किल में पड़ा नोएडा का ये व्लॉगर

इंडिया न्यूज़, Uttarakhand News : नोएडा के व्लॉगर विकास त्यागी अपने पालतू कुत्ते को केदारनाथ मंदिर में ले जाने और उस पर सिंदूर का तिलक लगाने के लिए एक पुजारी से मिलने के बाद मुश्किल में पड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, त्यागी चल रहे चार धाम यात्रा के दौरान नवाब नाम के अपने साढ़े चार साल के पालतू कुत्ते को पवित्र मंदिर में ले गए। मंदिर के बाहर नंदी की मूर्ति को अपने पंजे से छूकर नवाब ने आशीर्वाद लिया। आशीर्वाद लेते हुए नवाब का ये वीडियो वायरल हो गया है। इस घटना पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने रोष जताया है।

इस कैप्शन के साथ अपलोड हुआ था वीडियो

Noida Blogger Who Took Pet Dog to Kedarnath

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था जिसमे लिखा था कि ”मैं नवाब (कुत्ता) हूं और मैं अभी 4.5 साल का हूं। मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैंने 4 साल में जितना सफर किया है, उतना सफर किसी ने 70 साल की उम्र तक भी नहीं किया होगा। और यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मेरे माता-पिता मुझे हर जगह ले जाते हैं। ऐसा नहीं है कि मुझे अपने साथ ले जाने से मेरे माता-पिता को परेशानी नहीं होती है। लेकिन मेरे माता-पिता उस समस्या से लड़ते हैं लेकिन हमेशा मुझे साथ लेकर चलते हैं।

भावनाओ को आहत करते हैं YouTubers और व्लॉगर्स : बीकेटीसी अध्यक्ष

Noida vlogger takes pet dog to Kedarnath

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का इस घटना पर कहना है कि करोड़ों लोगों की बाबा केदारनाथ में आस्था है, YouTubers और व्लॉगर्स द्वारा इस तरह की गतिविधियों से उनकी भावनाएं आहत होती हैं। इन लोगों में कोई भक्ति नहीं है, वे यहां केवल रीलों की शूटिंग के लिए आते हैं और बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाने बजने वाले वीडियो अपलोड करते हैं। यह बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेने आने वाले तीर्थयात्रियों के रास्ते में आते है।

ये भी पढ़ें : खराब मौसम के कारण रोकी केदारनाथ यात्रा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT