संबंधित खबरें
प्रशासन की पूरी तरह से शुरू तैयारियां, 48 सेक्टर और 164 मतदान केंद्र हुए स्थापित
उत्तराखंड में UCC के लिए पोर्टल का मॉक ड्रिल सफल, आईडी का ह्आ रजिस्ट्रेशन
देहरादून के विकास के लिए कांग्रेस का 20 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी, कई योजनाएं शामिल
उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जाने क्या है पूरा हाल
28 जनवरी को उत्तराखंडवासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात, PM Modi इन परियोजनाओं की रखेंगे नींव, तैयारियां तेज
ममता को किया शर्मसार, नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंकने वाली मां
India News (इंडिया न्यूज), Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025 के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने दावा किया है कि अगले साल यूरोप में भारी तबाही मचेगी। बाबा वेंगा के मुताबिक इस तबाही का असर यूरोपीय महाद्वीप की आबादी पर भी पड़ेगा। नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने 2025 में यूरोप में भीषण युद्ध की भविष्यवाणी की है। सोलहवीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिषी और चिकित्सक नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में बताया था कि कैसे यूरोप की धरती क्रूर युद्धों में उलझी रहेगी। वहीं, बाबा वेंगा ने भी 2025 में यूरोप में युद्ध की भविष्यवाणी की है।
बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वंगा की भविष्यवाणियाँ हमेशा से लोगों को हैरान करती रही हैं। बाबा वंगा का जन्म 1911 में हुआ था। वह बचपन से ही अंधी थीं और उन्होंने अपनी मृत्यु की तिथि पहले ही बता दी थी। बाबा वंगा के अनुसार, 2025 के युद्ध से महाद्वीप की आबादी में भारी गिरावट आ सकती है। यह तबाही इतनी बड़ी होगी कि इंसानों को जीवित रहने के लिए नए संसाधनों की तलाश करनी पड़ेगी।
बाबा वेंगा ने इससे पहले रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई। इतना ही नहीं, अमेरिका में 9/11 हमलों को लेकर भी उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई। बाबा वेंगा की मौत 27 साल पहले 1996 में हो गई थी। लेकिन उन्होंने 5079 तक की भविष्यवाणियां की हैं। उन्होंने दावा किया है कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी। यह दावा किया जाता है कि अपने 50 साल के करियर के दौरान उन्होंने कोरोनावायरस महामारी, 1986 में यूक्रेन में चेरनोबिल आपदा और 1997 में राजकुमारी डायना की मृत्यु की भी भविष्यवाणी की थी। वांगा ने यह भी सही भविष्यवाणी की थी कि 44वें अमेरिकी राष्ट्रपति [बराक ओबामा] पहले अश्वेत होंगे, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह अंतिम होंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.