होम / उत्तराखंड / शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह, व्यवस्थाएं जुटा रही सरकार

शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह, व्यवस्थाएं जुटा रही सरकार

By: Sanjay Srivastava

• LAST UPDATED : December 12, 2024, 10:43 pm IST
ADVERTISEMENT
शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह, व्यवस्थाएं जुटा रही सरकार

India News (इंडिया न्यूज),Winter Chardhan Yatra 2024 : शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखण्ड में उत्साह का माहौल है। बद्रीनाथ , केदारनाथ , यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर समितियों व तीर्थ पुरोहितों के साथ ही होटल एशोसिएशन, टूर व ट्रेवल व्यवसायियों और यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न संगठनों व लोगों ने शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए समन्वित प्रयास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए इस दिशा में राज्य सरकार की पहल की व्यापक सराहना की है।

‘आना बहुत जरूरी है, वरना खाने की बुराई कौन करेगा…’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अनोखा निमंत्रण कार्ड, देख हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे आप

उत्तराखण्ड के लिए मिल का पत्थर साबित होगी शीतकालीन चारधाम यात्रा

शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार एवं प्रोत्साहन के लिए मंदिर समितियां, तीर्थ पुरोहित, होटल एसोशियेशन और अन्य संगठन अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों को पूरा सहयोग व समर्थन प्रदान करेंगे। इसके लिए शीतकालीन गद्दी स्थल में शीतकाल के दौरान विशेष धार्मिक आयोजन करने तथा युमना एवं गंगा जी की आरती का लाईव प्रसारण करने पर सहमति व्यक्त करने के साथ ही देश के प्रमुख शहरों के टूर ऑपरेटरों का सम्मेलन आयोजित होगा।

शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने की है महत्वपूर्ण पहल

राज्य सरकार ने इस बार से शीतकालीन चारधाम संचालित करने की महत्वपूर्ण पहल की है। इससे यात्रा व्यवस्था से जुड़े लोगों को वर्षभर रोजगार के अवसर प्रदान करने किए जा सकेंगे और इससे हमारी आर्थिकी को भी संबल मिलेगा। सरकार ने इस प्रयास को फलीभूत करने के लिए तीर्थ पुरोहितों एवं मंदिर समितियों को आगे रहकर प्रयास करने का आग्रह करते हुए अन्य सभी हितबद्ध संगठनों व लोगों से भी सक्रिय सहयोग करने की अपील की है। शीतकालीन यात्रा के संचालन के दौरान यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगमता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। शीतकालीन यात्रा को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।यह एक बड़ा निर्णय है जिसे मुख्यमंत्री ने लिया है देखना ये होगा की इसमें कितनी सफलता मिलती है।

PM मोदी के प्रयागराज दौरे से पहले सीएम योगी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिए ये अहम सुझाव

Tags:

RUDRAPRAYAN UKHIMATH CM DHAMIUTTARAKHAND WINTER CHARDHAM YATRAWINTER CHARDHAM YATRA 2024उत्तराखंड शीतकालीन चारधाम यात्राओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ सीएम धामी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT