होम / उत्तराखंड / राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ! राज्य के 13 जनपदों के खिलाड़ी शामिल

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ! राज्य के 13 जनपदों के खिलाड़ी शामिल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 1, 2024, 12:13 pm IST
ADVERTISEMENT
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ! राज्य के 13 जनपदों के खिलाड़ी शामिल

Grand inauguration of state level sports Mahakumbh

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: देहरादून स्थित युवा कल्याण निदेशालय में उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का भव्य शुभारंभ किया गया। जानकारी के लिए बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। ऐसे में, इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्य, खेल सचिव अमित सिन्हा, और स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित तमाम नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

फतेहपुर में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई! 1 युवक की मौत, 2 गंभीर घायल

युवा खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

इन दिनों, राज्य स्तरीय इस खेल महाकुंभ में प्रदेश के 13 जनपदों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदेश की बेटियां और युवा खिलाड़ियों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में युवाओं को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन खेल प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रदान करते है। बता दें, केदारनाथ उपचुनाव पर सियासत गरमाई नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा ने शराब और नकदी का खुला प्रलोभन दिया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया पलटवार

इसके बाद उन्होंने सरकार पर भी “शराब जिहाद” और “पैसा जिहाद” को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी तरफ, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरीश रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि अब उनकी उम्र राजनीति से संन्यास लेने की हो गई है। दोनों दलों के बीच जारी बयानबाजी ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। ऐसे में, यह आयोजन और राजनीतिक बयानबाजी, दोनों ही प्रदेश की जनता के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Coldest Place on Earth: इस जगह पर कुछ ही देर में जम जाएंगे आप, जानिए कहां है धरती का सबसे ठंडा स्थान?

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT