संबंधित खबरें
खुसखबरी! देहरादून से प्रयागराज के लिए आज से हवाई सेवा शुरू, जानें किराया और समय सूची
कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक, उत्तराखंड में ठंड ने मचाया कहर
सड़क पर गाड़ी रोककर युवक से की गालीगलौज, विरोध कर पर चला दी गोली,जानिये क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड शिक्षा विभाग की विशेष योजना, सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए छात्र बनेंगे सहायक, जाने क्या है ये ऐलान
देहरादून से प्रयागराज के लिए शुरू हुई स्पेशल बस सेवा, जानें क्या है टाइमिंग और किराया
बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए कारोबारी पिता की खौफनाक साजिश, जान दंग रह गई पुलिस
India News Uttarakhand ( इंडिया न्यूज) Haldwani News: हल्द्वानी में देर रात फिल्म देखकर घर लौट रहीं दो लड़कियों को कार सवार ने करीब एक घंटे तक परेशान किया। अपनी दोनों कार स्कूटी के आगे लगाकर उनका रास्ता भी रोका। कार को स्कूटी के आगे लगाकर छेड़छाड़ का प्रयास किया। उधर दोनों युवतियों ने इसका वीडियो भी बनाया है और एक्स पर शेयर भी किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
बुधवार को एक्स पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ। इसमें दो युवतियां हाईवे पर स्कूटी से जाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चलने लगती है जबकि दूसरी कार उनके पीछे चल रही होती है। कार में सवार युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कारबेकाबू होकर सड़क से गुजरती है और उसमे से एक युवक गिरने से बस बच ही जाता है। लड़के युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे हैं।
वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और कार सवारों की तलाश शुरू की। उधर हल्द्वानी निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी जिसमें कहा गया कि वह अपनी बहन के साथ रात करीब 10:30 बजे सेक्रेट हार्ट स्कूल से मुखानी की तरफ जा रही थी। दो कार सवारों ने उनका पीछा किया। कई बार उनके आगे वाहन को लगाया। दोनों वाहनों से हमारा रास्ता भी रोका गया और उनसे छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की। देर शाम पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया की कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र बिष्ट निवासी पंचायत घर, रोहित तिवारी निवासी पंचायत घर रामपुर रोड, पंकज रावत निवासी धान मिल फ्रेंडस कॉलोनी, अमन कपूर निवासी तीनपानी बाईपास शिवकुंज विहार बरेली रोड है।घटना मंगलवार देर शाम की है। युवतियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर नहीं दी थी। बुधवार को वीडियो प्रसारित होते ही आरोपियों को चिह्नित कर गिररफ्तर कर लिया गया। शहर में अराजकता और गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
हल्द्वानी शहर में अब महिलाएं और लड़किया सुरक्षित नहीं है। मंगलवार रात को दो युवतियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को मिलाकर पांच दिन में इस तरह के तीन मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि शिकायत पर पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ लिया लेकिन अपराधियों में शायद पुलिस की कार्रवाई का खौफ नहीं रह गया है। अधिकारी पुलिस की कमी का बाहना बना कर गश्त से भी मुंह मोड़ रहे हैं। शहर में गश्त न के बराबर हो रही है। थाने-चौकी में न तो सिपाही हैं न ही पर्याप्त दरोगा हैं।
मुखानी थाना क्षेत्र में शनिवार को युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की थी। उधर कोतवाली के पास एक युवक अश्लील हरकत करते हुए मासूम के पीछे पड़ गया था। अब मंगलवार रात को सेक्रेट हार्ट स्कूल के पास दो वाहन में सवार करीब आधा दर्जन हुड़दंगियों ने दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ की और काफी देर तक उनका पीछा किया। इस दौरान उन्हें कहीं कोई पुलिस कर्मी नहीं दिखाई दिया। हालांकि इस मामले में भी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज कर दिया है।
Himachal News: CM सुक्खू ने की बड़ी घोषणा, वरिष्ठ पेंशनरों को लेकर दी जानकारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.