संबंधित खबरें
Manmohan Singh Death: देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
Nainital Bus Accident: भीमताल में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 3 की मौत, कई घायल; बचाव कार्य जारी
उत्तराखंड में भी बर्फबारी की मची आफत! जानें गंगोत्री हाइवे समेत ये सड़के बंद
RSS प्रमुख के बयान पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का विरोध, मंदिर-मस्जिद विवाद ने पकड़ा तूल
रामनगर पुलिस मिली बड़ी सफलता 32 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, दिखेगी प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक
India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen Shkati Award 2023,उत्तराखंड: आईटीवी नेटवर्क का हम महिलाएं शो का देहरादून संस्करण का आयोजन देहरादून के (Hum Mahilayen Dehardun Edition) होटल पैसिफिक में चल रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के विकास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चर्चा की गई। इस दौरान उन्होने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर की।
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा 90 फिसदी मसौदा तैयार हो गया है। और जल्द ही पूरा भी हो जाएगा। उन्होने कहा पूरे देश भर के लोगों की हमेशा से यह अपेक्षा और आशा रही है कि देश के अंदर UCC भी लागू होना चाहिए, और हमने UCC सबके हित के लिए लाया हैं। उन्होने कहा उत्तराखंड राज्य हमारा गंगा का प्रदेश है, यमूना का प्रदेश है, देव भूमी है। धर्म अध्यात्म संस्कृती का केन्द्र है। इसके साथ-साथ दो अन्तराषट्रीय सीमाओं से लगा हूआ है। हमारा प्रदेश, उत्तराखंड के अंदर प्रत्येक परिवार से कोई सेना में है कोई अर्धसैनिक बल में है। देश में कहीं ना कहीं अपनी सेवाये दे रहे हैं। इसलिए हमने 2022 का उत्तराखंड का जो विधानसभा का आम चूनाव था। उस चूनाव में उत्तराखंड के जनता के सामने यह संकल्प रखा था की नई सरकार के गठन होते ही हम उत्तराखंड के अंदर UCC लागू करने के लिए कमेटी का गठन करेंगे। और सरकार बनने के बाद हमने सबसे पहला काम यही किय़ा। कुछ लोग इसके विरोध में भी हैं लेकिन हम यह सबके हित के लिए लेकर आए हैं।
लव जिहाद और लैंड जिहाद के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा हम ना किसी मज़ार के खिलाफ है,ना धर्म के खिलाफ हैं, ना वर्ग के खिलाफ हैं हमने कहा हम अतिक्रमण हटाएंगे, अवैध कब्जेदारी को क्या सही ठहराया जा सकता है। हमने लोगों से कहा की आप संवय हटा लीजिए, कुछ लोगों ने हटाया जो नहीं हटाया उनपे एक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की गई।
उत्तराखंड को कैसे देश का बेस्ट राज्य बनाएंगे वाले सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा हमारे सभी विभाग इस दिशा में तेजी से काम कर रहें हैं।अगले 10 सालों का रोड मैप तैयार है उस पर काम हो रहा है, हर वर्ग के लिए लक्ष्य निर्धारीत कर दिए गए हैं। उसके लिए उत्तराखंड के हर विभागों का हर महिने समीक्षा होती है। कुल आय, कुल व्यय होने वाले सब पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री जी के ये शब्द सच होते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं। हर साल हम कई क्षेत्र में नया रिकार्ड बना रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 25% अधिक GST क्लेकशन हुआ है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.