होम / उत्तराखंड / अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: 17 देशों के प्रवासियों का जुटे, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: 17 देशों के प्रवासियों का जुटे, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

BY: Kavyanjali Gupta • LAST UPDATED : January 12, 2025, 11:23 am IST
ADVERTISEMENT
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: 17 देशों के प्रवासियों का जुटे, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

international conference

India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: राजधानी देहरादून में आज पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी शनिवार को ही देहरादून पहुंच गए थे। दून पहुंचने पर एयरपोर्ट और होटल में उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ हुए स्वागत को देख प्रवासी अभिभूत हो गए।

17 देशों के लोग एकत्र हुए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर आज 17 देशों में रह रहे उत्तराखंडी एकत्र हुए हैं। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री धामी करेंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश की संभावना, हॉस्पिटैलिटी-वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के साथ ही उद्यान जड़ी-बूटियों में संभावना पर चार अलग-अलग सत्रों में पैनल चर्चा भी होगी।

Cyber Crime: 30 करोड़ की साइबर ठगी का हुआ पर्दाफाश, 30 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे लोगों को फंसाते थे बदमाश?

शैलेंद्र नेगी ने सीएम का किया आभार व्यक्त

यूएई से आए शैलेंद्र नेगी ने आयोजन के लिए सीएम का आभार जताते हुए कहा, उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ हुआ स्वागत अनूठा अनुभव रहा। सम्मेलन में विदेशों में रहकर विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा चुके कई प्रवासी उत्तराखंडी हिस्सा ले रहे हैं। प्रवासी भारतीय सम्मान पाने वाले दुबई निवासी गिरीश चंद्र पंत के अलावा इसमें चीन से देव रतूड़ी, अमेरिका से डॉ. अनीता शर्मा, जापान से भुवन तिवारी, सिंगापुर से सुनील थपलियाल, मीनाक्षी डबराल, थाईलैंड से डॉ. एके काला जैसे नाम शामिल हैं।

CG Naxal: बीजापुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली ढेर

इस आयोजन के माध्यम से लोगों को अपनी माटी से जोड़ा

विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी माटी से जोड़ने के लिए सीएम धामी ने खुद पहल की। ​​दिसंबर 2023 में आयोजित इन्वेस्टर समिट से पहले धामी विदेश दौरे पर गए। जहां प्रवासियों ने उत्तराखंड के रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान कई सफल लोगों ने सीएम से मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने ऐसे प्रवासियों के अनुभव का लाभ लेने के लिए सरकार में प्रवासी उत्तराखंडी प्रकोष्ठ बनाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए।

 

 

 

Tags:

international conference

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT