संबंधित खबरें
28 जनवरी को उत्तराखंडवासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात, PM Modi इन परियोजनाओं की रखेंगे नींव, तैयारियां तेज
ममता को किया शर्मसार, नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंकने वाली मां
उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड धारकों को मिली बड़ी राहत, डायलिसिस सेवाओँ का मिलेगा लाभ
निकाय चुनाव का प्रचार आज शाम पांच बजे होगा खत्म, जोर-शोर के साथ प्रचार में जुटे प्रत्याशी
आचार संहिता उल्लंघन पर निर्वाचन आयोग सख्त, सात विभागों को जारी नोटिस
चारधाम जाने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें! इन गाड़ियों पर Tax लगाएगी सरकार, इन वाहनों को मिलेगी छूट
India News (इंडिया न्यूज), IRCTC Package: उत्तराखंड को देवों की भूमि कही जाती है। यह राज्य देश के सबसे खुबसुरत राज्यों में से एक है। यहां साल भर टूरिस्ट आते रहते हैं। कुछ यात्री ध्यान और ज्ञान के लिए तो कुछ इंजॉय करने के लिए आते हैं। IRCTC ने हाल ही में उत्तराखंड के लिए एक ट्रेन टूर पैकेज लॉन्च किया है। गर्मी की छुट्टी के दौरान अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ पहाड़ों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए ही है।
IRCTC ने एक ट्रेन टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसका नाम मनस्कंध एक्सप्रेस – भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (WZUBG01A) है। यह यात्रा 10 रातों और 11 दिनों की होगी। यह यात्रा अगले महीने यानी 22 अप्रैल को पुणे से शुरू होगी। ये यात्रा पुणे से तनकपुर तक ट्रेन से तय की जाएगी और उसके बाद की यात्रा कार से की जाएगी।
आईआरसीटीसी का यह ट्रेन टूर पैकेज आपको अल्मोड़ा, भीमताल, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, नैनीताल, तनकपुर जैसे अनेक स्थलों पर ले जाएगा। इस यात्रा में आपको विभिन्न जगहों पर ठहरने का मौका मिलेगा – 1 रात तनकपुर में, 1 रात चंपावत/लोहाघाट में, 1 रात चौकोरी में, 1 रात अल्मोड़ा में और 2 रात नैनीताल-भीमताल में। इस ट्रेन टूर में कुल 500 सीटें हैं। आपका ठहरने का स्थान होम स्टे/गेस्ट हाउस/होटल होंगे। जहां आपको डबल या ट्रिपल शेयरिंग में ठहरना होगा। ट्रेन यात्रा के दौरान आपको सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना (सभी शाकाहारी) मिलेगा।
प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, जनता के सामने रखी ये पांच मांगें
इसके अतिरिक्त, बाकी दिनों के लिए आपको होटल या होम स्टे में नाश्ता और रात का खाना मिलेगा। जबकि दोपहर का खाना आपको बाहर खाना होगा। इस पैकेज में आपको लोकल गाइड की सुविधा भी मिलेगी। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रा बीमा शामिल है। साधारण पैकेज में आपको नाॅन-एसी गाड़ी में घूमाया जाएगा। जबकि विशेष पैकेज में आपको एसी गाड़ी में घूमाया जाएगा।
अगर इस ट्रेन टूर पैकेज की बात करें तो दो कैटेगरी हैं। इसमें पहली कैटेगरी में 5 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को 28,020 रुपये देने होंगे। तो वहीं दूसरी कैटेगरी में 5 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 35,340 रुपये देने होंगे। अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो इसे IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से बुक कर सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.