India News (इंडिया न्यूज), IRCTC Package: उत्तराखंड को देवों की भूमि कही जाती है। यह राज्य देश के सबसे खुबसुरत राज्यों में से एक है। यहां साल भर टूरिस्ट आते रहते हैं। कुछ यात्री ध्यान और ज्ञान के लिए तो कुछ इंजॉय करने के लिए आते हैं। IRCTC ने हाल ही में उत्तराखंड के लिए एक ट्रेन टूर पैकेज लॉन्च किया है। गर्मी की छुट्टी के दौरान अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ पहाड़ों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए ही है।
IRCTC ने एक ट्रेन टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसका नाम मनस्कंध एक्सप्रेस – भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (WZUBG01A) है। यह यात्रा 10 रातों और 11 दिनों की होगी। यह यात्रा अगले महीने यानी 22 अप्रैल को पुणे से शुरू होगी। ये यात्रा पुणे से तनकपुर तक ट्रेन से तय की जाएगी और उसके बाद की यात्रा कार से की जाएगी।
आईआरसीटीसी का यह ट्रेन टूर पैकेज आपको अल्मोड़ा, भीमताल, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, नैनीताल, तनकपुर जैसे अनेक स्थलों पर ले जाएगा। इस यात्रा में आपको विभिन्न जगहों पर ठहरने का मौका मिलेगा – 1 रात तनकपुर में, 1 रात चंपावत/लोहाघाट में, 1 रात चौकोरी में, 1 रात अल्मोड़ा में और 2 रात नैनीताल-भीमताल में। इस ट्रेन टूर में कुल 500 सीटें हैं। आपका ठहरने का स्थान होम स्टे/गेस्ट हाउस/होटल होंगे। जहां आपको डबल या ट्रिपल शेयरिंग में ठहरना होगा। ट्रेन यात्रा के दौरान आपको सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना (सभी शाकाहारी) मिलेगा।
प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, जनता के सामने रखी ये पांच मांगें
इसके अतिरिक्त, बाकी दिनों के लिए आपको होटल या होम स्टे में नाश्ता और रात का खाना मिलेगा। जबकि दोपहर का खाना आपको बाहर खाना होगा। इस पैकेज में आपको लोकल गाइड की सुविधा भी मिलेगी। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रा बीमा शामिल है। साधारण पैकेज में आपको नाॅन-एसी गाड़ी में घूमाया जाएगा। जबकि विशेष पैकेज में आपको एसी गाड़ी में घूमाया जाएगा।
अगर इस ट्रेन टूर पैकेज की बात करें तो दो कैटेगरी हैं। इसमें पहली कैटेगरी में 5 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को 28,020 रुपये देने होंगे। तो वहीं दूसरी कैटेगरी में 5 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 35,340 रुपये देने होंगे। अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो इसे IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से बुक कर सकते हैं।
चीन के मिजाज में आए इस परिवर्तन को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब लगभग एक…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण और शीतलहर की चपेट…