संबंधित खबरें
उत्तराखंड में भी बर्फबारी की मची आफत! जानें गंगोत्री हाइवे समेत ये सड़के बंद
RSS प्रमुख के बयान पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का विरोध, मंदिर-मस्जिद विवाद ने पकड़ा तूल
रामनगर पुलिस मिली बड़ी सफलता 32 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, दिखेगी प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक
हरिद्वार पहुंचे यो यो हनी सिंह, कुमार विश्वास के साथ किया नीलेश्वर महादेव का जलाभिषेक; देखें तस्वीरें
Landslide in Pithoragarh: अचानक से सड़क पर टूटकर गिरा पहाड़, दर्जनों वाहन फंसे, खौफनाक वीडियो आया सामने
इंडिया न्यूज़, देहरादून (उत्तराखंड): भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे प्रिय माह सावन 14 जुलाई यानी कल से शुरू होने जा रहा है जोकि 11 अगस्त तक चलेगा। वहीं इस पर उत्तराखंड प्रशासन ने कहा है कि कल से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को तलवार, त्रिशूल आदि के साथ लेजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने निर्देश दिए हैं कि बॉर्डर चेकिंग में इन्हें जब्त कर लिया जाएगा।
कांवड़ यात्रा’ भगवान शिव के भक्तों की एक वार्षिक तीर्थयात्रा है। कांवड़िया (तीर्थयात्री) उत्तराखंड में हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री और बिहार के सुल्तानगंज जैसे स्थानों पर गंगा नदी का पवित्र जल लाने के लिए जाते हैं। फिर वे उसी जल से भगवान की पूजा करते हैं।
हिंदू धर्म के अनुसार कांवड़ यात्रा काफी महत्वपूर्ण यात्रा मानी जाती है। इस साल कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगी। लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री इस दिन गंगा नदी से जल भरकर शिव मंदिर पर चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। कांवड़ यात्रा में चलने वाले यात्रियों को कांवड़िये कहा जाता है। इस यात्रा में कांवड़िये कई प्रकार की अलग-अलग सुंदर कांवड़ लेकर आते हैं जोकि काफी आकर्षक होती हैं। बता दें कि मंदिरों में जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त सायंकाल 7.23 बजे से शुरू होकर 9.27 मिनट तक रहेगा।
कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर, 2021 में उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई थी और ‘हर की पौड़ी’ में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस ने कांवड़ियों और अन्य लोगों की आवाजाही को अलग करने और आम जनता और भक्तों को असुविधा को कम करने के लिए 14 जुलाई से 26 जुलाई तक व्यापक व्यवस्था की है
क्योंकि कांवड़िया महाराजपुर और गाजीपुर चेक पोस्ट से पूर्वी जिले में प्रवेश करेंगे। और अपने-अपने गंतव्यों के लिए दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। विशेष रूप से, पूर्वी दिल्ली विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा, राजस्थान और अन्य से आने वाले कांवड़ियों के लिए मार्ग पर एक पारगमन बिंदु होगा।
ये भी पढ़ें : लुधियाना के लाडोवाल टोल पर रेसलर खली ने टोल कर्मी को मारा थप्पड़
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने देवघर के मंच से झारखंड को दी 17 हजार करोड़ की सौगात
ये भी पढ़ें : कई राज्यों में आफत बनी बारिश, गुजरात व महाराष्ट्र में 140 से ज्यादा लोगों की मौत
ये भी पढ़ें : अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.