संबंधित खबरें
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 की खास तैयारियां शुरू, जानें कब खुलेंगे मंदिर के कपाट
उत्तराखंड सरकार ने छात्र-छात्राओं को दिया सुनहरा मौका, अब मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा, जानें पूरी डिटेल्स
बागेश्वर के जंगलों में लगी आग, फायर सीजन शुरू होते ही बढ़ा खतरा
नाबालिग को बहला-फुसला कर किया ऐसा काम, लव जिहाद का यह मामला दिल दहला देगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उत्तरकाशी का दौरा, 27 फरवरी को करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन
मोबाइल फोन पर रोक… उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के लिए आई नई गाइडलाइंस, जानें पूरी जानकारी
_Roorkee News
India News (इंडिया न्यूज), Roorkee News: गुर्जर समाज के द्वारा लंढौरा रंगमहल में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के महापंचायत स्थगित किए जाने के अनुरोध के बावजूद हजारों की संख्या में लोग लंढौरा राजमहल पहुंच गए। विभिन्न प्रदेशों से आए गुर्जर समाज के नेताओं ने लोगों को संबोधित किया और शांतिपूर्ण तरीके से वापस लौटने का आह्वान किया। गुर्जर समाज के नेताओं ने एक बार फिर खानपुर विधायक उमेश कुमार के माफी न मांगने पर अगले बुधवार को लंढौरा रंग महल में महापंचायत का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में कुंवर प्रणव सिंह की गिरफ्तारी हुई है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा है। वहीं उमेश कुमार द्वारा रंगमहल पहुंचकर गाली गलौज और चेतावनी देने के मामले में उन्हें बेल मिल चुकी है। पूरे देश के अलग-अलग प्रदेशों में गुर्जर समाज के लोगों ने नाराजगी जताई और एक पक्षीय कारवाई का आरोप लगाते हुए महापंचायत का आह्वान 29 जनवरी को लक्सर में किया था।
बीते रोज रानी देवयानी ने महापंचायत स्थगित करने का ऐलान किया था। इसके वावजूद आज हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग अलग-अलग प्रदेशों से लंढौरा पहुंच गए। उनका कहना था कि उन्हें महापंचायत स्थगित होने की जानकारी नहीं थी। वहीं वीर गुर्जर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर एवं अन्य नेताओं ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने शासन प्रशासन से दोनों पक्षों पर समान कारवाई की मांग की। साथ ही अगले बुधवार तक का अल्टीमेटम दिया है।
इसके साथ ही लोग शांतिपूर्ण तरीके से महल से रवाना हो गए। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि रानी देवयानी के द्वारा महापंचायत स्थगित करने की बात कही गई थी, लेकिन फिर भी भारी संख्या में लोग रंग महल में पहुंच गए थे, जिसे वार्ता की गई है और वार्ता के बाद सभी लोग लौट गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.