उत्तराखंड

Mahatma Gandhi Jayanti: CM पुष्कर सिंह धामी ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, कही यह बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज़), Mahatma Gandhi Jayanti: 2 अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है लेकिन यह दिन उत्तराखंड के लोगों के लिए किसी बुरे सपने से काम नहीं है क्योंकि आज ही के दिन साल 1994 में अलग राज्य की मांग को लेकर हजारों आंदोलनकारी जब दिल्ली जा रहे थे उस समय उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहे पर पुलिस ने आंदोलनकारी पर गोलियां चला दी, कई आंदोलनकारी कि इस घटना में मौत हुई थी जबकि कई महिला आंदोलनकारी ऐसी थी जिनके साथ रेप जैसी घटनाएं भी सामने आई थी।

पुष्कर सिंह धामी ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 अक्टूबर की सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के बाद उत्तराखंड के उन शहीद आंदोलनकारियों को भी याद किया जिन्होंने राज्य गठन के लिए अपने बलिदान दिए थे और उन आंदोलनकारी को मुजफ्फरनगर के शहीद स्मारक जाकर श्रद्धांजलि भी दी जिस समय यह घटना हुई उस समय भाजपा नेता और धर्मपुर विधानसभा सीट से विधायक विनोद चमोली मुजफ्फरनगर की एक जेल में बंद थे जिन पर रासुका लगाया गया था आज भी विधायक विनोद चमोली जब उसे घटना को याद करते हैं तो काफी सहम जाते हैं।

अभी तक सजा ना मिलना काफी निराश करता है

विनोद चमोली का कहना है कि उत्तराखंड के लिए अलग मांग कर रहे राज्य आंदोलन कार्यों ने मुजफ्फरनगर तिराहा कांड पर जो बर्बरता झेली है उसके पीछे जिम्मेदार लोगों को अब तक सजा न मिलना काफी निराश करता है विनोद चमोली का कहना है कि इस सुस्त न्याय प्रणाली कहे या कुछ और लेकिन सच यही है कि जो लोग इस घटना के पीछे जिम्मेदार थे या फिर जिन्होंने इस बर्बरता को जिला है उनमें से कई लोग आज इस दुनिया में नहीं है।

Also Read :

Abhishek Kumar

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago