ADVERTISEMENT
होम / उत्तराखंड / 28 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं PM Modi, NO फ्लाइंग जोन रहेगा आसमान; ट्रैफिक Advisory जारी

28 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं PM Modi, NO फ्लाइंग जोन रहेगा आसमान; ट्रैफिक Advisory जारी

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 27, 2025, 3:11 pm IST
ADVERTISEMENT
28 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं PM Modi, NO फ्लाइंग जोन रहेगा आसमान; ट्रैफिक Advisory जारी

PM Modi

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन के लिए देहरादून आ रहे है। PM मोदी के दौरे को लेकर पुलिस की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। प्रधानमंत्री आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

नो फ्लाइंग जोन रहेगा आसमान

PM मोदी के कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल की 2 किमी की परिधि में आसमान नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इस दौरान यहां से कोई भी ड्रोन नहीं उड़ सकता। कार्यक्रम स्थल पर पानी की बोतल, बैग, ज्वलीनशील वस्तु, खाद्य पदार्थ ले जाने पर प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने PM मोदी के दौरे को लेकर डायवर्जन प्लान भी तैयार कर लिया है।

UCC पोर्टल लॉन्च! Aadhar Card के बिना नहीं मिलेगा रजिस्ट्रेशन, 23 भाषाओं का मिलेगा एक्सेस, इस Link पर करें क्लिक

ये है रूट प्लान

– 28 जनवरी को दोपहर 12 के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से किसी भी प्रकार की टैक्सी, कैब को एयरपोर्ट तिराहा से थानों रोड की और नहीं आने दिया जाएगा।

– उक्त मार्ग पर केवल इवेंट में आने वाले और स्थानीय जनता को पहचान पत्र के आधार पर आने दिया जाएगा।

– सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक मालदेवता, रानीपोखरी, थानों, जॉलीग्रांट, 6 नम्बर पुलिया, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक, नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, लालतपड्ड से सभी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

– लाडपुर तिराहा, 6 नंबर पुलिया बैरियर प्वांइट से 7 बजे के बाद कोई ट्रैफिक महाराणा प्रताप चौक की और नहीं भेजा जाएगा।

– शाम 7 बजे से मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को मालदेवता रोड बैरियर से कालागांव की और डायवर्ट किया जाएगा।

– शाम 7 बजे के बाद महाराणा प्रताप चौक, स्टेडियम तिराहा थानो रोंड से सोडा सरोली की और कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जाएगा।

– शाम 7 बजे से भोपालपानी अंडरपास बैरियर से काई भी ट्रैफिक थानों, सोडा सरोली, क्रिकेट स्टेडियम की और नहीं आने दिया जाएगा।

– शाम 7 बजे से सोडा सरोली से कोई भी ट्रैफिक क्रिकेट स्टेडियम, महाराणा प्रताप चौक की और नहीं आने दिया जाएगा।

– शाम 6 बजे से रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा, भूमयां मंदिर तिराहा से थानो रोड की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं आने दिया जाएगा।

– शाम 7 बजे से महाराणा प्रताप कालेज गेट नंबर 2 से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर किसी भी वाहनों को नहीं भेजा जाएगा। इसी प्रकार थानों चौक से भी 7 बजे से किसी भी प्रकार के वाहनों को सोडा सरोली की और नही आने दिया जाएगा।

– थानो रोड पर चलने वाली सिटी बस, मैजिक, विक्रम को दोपहर एक बजे के बाद जोगीवाला, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा से महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

– 2 बजे के बाद किसी भी वाहन को मालदेवता से महाराणा प्रताप चौक की ओर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Tags:

PM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT