Salute To The Spirit : इसे जज्बा ही कहा जाएगा के एक कन्या ने बीएड की परीक्षा देने के लिए सात फेरे को पीछे कर दिया। या यूं कहें कि दिन में परीक्षा देने के बाद देर रात को परिणय सूत्र में बंधी। हिमाचल प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में शाम के सत्र में एक छात्रा हाथों में मेहंदी रचाकर अपनी शादी से चंद घंटे पहले बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंची। घर में रिश्तेदारों का तांता लग चुका था और शादी की रस्में निभाई जा रही थीं, लेकिन प्रियंका के बुलंद हौसले के आगे किसी परिजन का कोई तर्क न चला और परीक्षा दे दी।
प्रियंका दुल्हन का लिबास पहनने से कुछ घंटे पहले ही शाम के सत्र की परीक्षा और फिर दौलतपुर चौक से पंजाब के तलवाड़ा पहुंचीं। बेटी के जज्बे को कर कोई सलाम कर रहा है। प्रियंका ने बताया कि वह तलवाड़ा से सटे गांव की रहने वाली हैं। वह धर्मशाला के एक कॉलेज में बीएड कर रही है। जब परीक्षा की डेटशीट आई तो पेपर वाले दिन ही शादी की तय तारीख देखकर माता पिता परेशान हो गए।
परीक्षा भी दोपहर 2 से 3:30 बजे तक थी। रात को उसके घर बरात आनी थी, लेकिन उसने हौसला जुटाया और सबसे पहले विश्वविद्यालय से अनुरोध करके अपना परीक्षा केंद्र धर्मशाला से दौलतपुर चौक करवाया। फिर परिजनों को विश्वास में लेकर अपनी परीक्षा दी। प्रियंका अगर आज बीएड की परीक्षा नहीं देती तो उसका एक वर्ष और लग जाता।
प्रियंका ने बताया कि यह सब उसके माता-पिता व ससुराल पक्ष की सकारात्मक सोच से संभव हो पाया है। उधर, कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके बंसल ने भी प्रियंका के शादी वाले दिन परीक्षा देने के निर्णय की प्रशंसा की है। उन्होंने समाज से अनुरोध किया है कि बेटियों को पढ़ने व पढ़ाने में किसी तरह की बाधा न आने दें तभी समाज का संतुलित विकास होगा।
Salute To The Spirit
Also Read : Benefits of Jumping Jacks : सूर्य नमस्कार से पहले करें जंपिंग जैक्स, सेहत को होगा फायदा
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Suicide News: राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में एक BSF…
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur Man Hides under Train: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चौंकाने वाली…
Mahant Someshwar Giri: महाकुंभ में पहुंचे कौन हैं ये असीम सिद्धिओं वाले नागा साधु
Ex PM Manmohan Singh: डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो…
Manmohan Singh Investment: मनमोहन सिंह ने अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए किस निवेश टूल का…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाला…