संबंधित खबरें
जंगल में मिली महिला की लाश, अपहरण के बाद मर्डर का शक, पुलिस के खुलासे का इंतजार
कैप्टन जयकृष्ण बुड़ाकोटी का 95 की उम्र में हुआ निधन, पांच युद्धों में भाग लेकर मातृभूमि की सेवा करने वाले महान सेनानी
21 जनवरी को प्रदेशभर में होगी UCC वेबपोर्टल पर मॉक ड्रिल, इसके बाद होगा लागू
यहां बनने जा रहा है हाईटेक मदरसा! Free एजुकेशन, रिटायर्ड फौजी देंगे ट्रेनिंग… यहां पढ़ना चाहेगा हर कोई
उत्तराखंड में मौसम का बदलाव, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानों में शीतलहर का असर
उत्तरायणी मेले में हिमालय की इस ख़ास चीज़ ने बिखेरा अपना जलवा , दूर-दूर से उमड़े खरीदार
India News (इंडिया न्यूज),Spit Bread Scandal:उत्तराखंड के बागेश्वर में चल रहे उत्तरायण मेले में एक शर्मनाक घटना ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया। मेले के एक फूड स्टॉल पर रोटियों पर थूककर उन्हें परोसने का मामला सामने आया है। इस घिनौने कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
कैसे उजागर हुआ घिनौना सच?
17 जनवरी को मेले में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को परोसी जा रही रोटियों पर थूकने वाले दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिखाया गया कि स्टॉल पर काम कर रहे दो युवक रोटी बनाने से पहले उस पर थूक रहे थे। यह देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
दो आरोपी गिरफ्तार, दुकान सील
आरोपियों की पहचान आमिर (30) और फिरासत (25) के रूप में हुई है। बागेश्वर के एसपी चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद फूड स्टॉल को बंद करा दिया गया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में थूक जिहाद का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, रामपुर के दो रोटी में थूक लगाते कारीगर गिरफ्तार। पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील। pic.twitter.com/QvXcmaDQ45
— काली कुमाऊं समेत, पहाड़ की आवाज (@Kishor_Joshi098) January 18, 2025
श्रद्धालुओं का फूटा गुस्सा
यह घटना धार्मिक आस्थाओं पर हमला मानी जा रही है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस हरकत से स्तब्ध हैं सोशल मीडिया पर भी #थूक_रोटी_कांड ट्रेंड कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह केवल खाद्य सुरक्षा का मामला नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं का अपमान है।
क्या है प्रशासन का अगला कदम?
जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगई ने घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर जिले में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इस घिनौने कृत्य ने न केवल उत्तरायण मेले की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, बल्कि श्रद्धालुओं के विश्वास को भी चोट दी है। क्या दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी या यह मामला भी समय के साथ ठंडा पड़ जाएगा?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.