ADVERTISEMENT
होम / उत्तराखंड / ऋषिकेश में गंगा में दो डूबे, तालाश जारी

ऋषिकेश में गंगा में दो डूबे, तालाश जारी

BY: Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 5, 2021, 8:58 am IST
ADVERTISEMENT
ऋषिकेश में गंगा में दो डूबे, तालाश जारी

पहाड़ों की सैर फिर घातक साबित हुई
इंडिया न्यूज, उत्तराखंड:
सप्ताह के अंत में छुट्टी पहाड़ों पर मनाने की चाह कई लोगों को अपनी जान गवाकर देनी पड़ती है। मौसम विभाग के विशेषज्ञ लगातार अलर्ट करते रहते हैं कि बारिश के दिनों में पहाड़ों की तरफ जाने से बचें लेकिन लोग फिर भी जान को जोखिम में डालकर ये खतरनाक सफर पर निकल जाते हैं जिसके चलते कई लोग हादसों का शिकार होते हैं। ऐसे ही वीकेंड पर घूमने निकले नोएडा के दो पर्यटक ऋषिकेश में डूब गए। बचाव दल द्वारा उनकी खोज लगातार जारी पर है परंतु समाचार लिखे जाने तक उनकी कोई सूचना नहीं मिल पाई थी और वे लापता ही थे। जानकारी के अनुसार नोएडा की एक कंपनी के अधिकारियों का समूह ऋषिकेश घूमने आया था। रविवार सुबह वे राम झूला घाट पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसला और वह गंगा में बह गया। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में गंगा में रेस्क्यू कर रही है। उधर हरिद्वार में गंगनहर में पर्यटकों का वाहन गिर गया। जिसमें एक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह पर्यटक हरियाणा के पानीपत से थे। मृतक की पहचान वाहन चालक राजेश के रूप में हुई है। अन्य  रविंदर निवासी समालखा पानीपत घायल है। मुनि कीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि रामझूला में श्री दर्शन महाविद्यालय का घाट स्थित है। यहां नोएडा में एक एंड्राइड कंपनी के नौ अधिकारियों का ग्रुप घूमने के लिए आया था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे गंगा में दो लोग डूब गए। एसडीआरएफ की टीम को गंगा में इनकी तलाश के लिए लगाया गया है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT