ADVERTISEMENT
होम / उत्तराखंड / मुसलमान कानून का करेंगे पालन.. अगर शरीयत खिलाफ तो…- मौलाना रजवी

मुसलमान कानून का करेंगे पालन.. अगर शरीयत खिलाफ तो…- मौलाना रजवी

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 27, 2025, 1:02 pm IST
ADVERTISEMENT
मुसलमान कानून का करेंगे पालन.. अगर शरीयत खिलाफ तो…- मौलाना रजवी

UCC In Uttarakhand

India News (इंडिया न्यूज), UCC In Uttarakhand: उत्तराखंड में 27 जनवरी, 2025 यानी आज से समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने जा रहा है। समान नागरिक संहिता लागू होने के साथ ही यह स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन जाएगा। जहां यह कानून लागू होगा। इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने UCC लागू किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है।

Uttarakhand UCC News Update: धर्म-जातियां अनेक, तलाक का नियम एक… उत्तराखंड में UCC | India News

मुसलमान कानून का पालन करेंगे

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि मुसलमान कानून का पालन करते हैं और उसका सम्मान करते हैं। अगर आज से उत्तराखंड में लागू होने वाला UCC शरीयत और उसके सिद्धांतों के खिलाफ नहीं है तो मुसलमान UCC का पालन करेंगे। अगर यह शरीयत के खिलाफ है और इसमें कोई टकराव है तो मुसलमान UCC का पालन करने के लिए बाध्य और बाध्य नहीं हैं।

Delhi AAP Manifesto: दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी किया मैनिफेस्टो, महिलाओं को ₹2100 प्रतिमाह और रोजगार की गारंटी

CM धामी ने जारी किया था बयान

UCC लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा था कि ‘UCC को लागू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें अधिनियम के नियमों को मंजूरी देना और संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण देना शामिल है।’ UCC यूसीसी समाज में एकरूपता लाएगी और सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और जिम्मेदारियां सुनिश्चित करेगी। UCC प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को विकसित, संगठित, सामंजस्यपूर्ण और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए किए जा रहे महायज्ञ में हमारे राज्य की ओर से डाली गई एक आहुति मात्र है। समान नागरिक संहिता के तहत व्यक्तिगत नागरिक मामलों से जुड़े उन सभी कानूनों में एकरूपता लाने का प्रयास किया गया है जो जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव करते हैं।

Tags:

UCC In Uttarakhand

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT