संबंधित खबरें
जनवरी में गर्मी, सर्दी में बारिश की कमी ने बढ़ाई चिंता, उत्तराखंड में घने कोहरे का येलो अलर्ट हुआ जारी
28 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं PM Modi, NO फ्लाइंग जोन रहेगा आसमान; ट्रैफिक Advisory जारी
हलाला, इद्दत, बहुविवाह, 3 तलाक पर लगेगी रोक; राज्य से बाहर रहने वाले निवासियों पर भी होगा नियम लागू- CM
मुसलमान कानून का करेंगे पालन.. अगर शरीयत खिलाफ तो…- मौलाना रजवी
Fire News: उत्तरकाशी में लगी आग पर पाया काबू, 1 की मौत, 1 लापता; 25 परिवार बेघर, CM ने दिए मदद के निर्देश
Uttarkashi में आग का तांडव, कई घर जलकर खाक, 25 परिवार बेघर; 1 महिला की मौत
India News (इंडिया न्यूज), UCC In Uttatrakhand: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई वाली सरकार ने सोमवार दोपहर 12.30 बजे समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर दिया है। एक समारोह में सीएम धामी ने UCC के पोर्टल का उद्घाटन किया। देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में सीएम धामी ने मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों की मौजूदगी में UCC पोर्टल का उद्घाटन किया.
मुसलमान कानून का करेंगे पालन.. अगर शरीयत खिलाफ तो…- मौलाना रजवी
सीएम धामी ने जिस पोर्टल का उद्घाटन किया है वो- ucc.uk.gov.in है। इस पोर्टल के जरिए लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन और उसे तोड़ने की जानकारी दी जा सकेगी। इस पोर्टल पर UCC का पूरा कानून हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। पोर्टल के माध्यम से सर्टिफिकेट को डाउनलोड और वेरिफाई दोनों किया जा सकता है। राज्य के निवासी के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको पोर्टल पर apply Now पर क्लिक करना होगा।
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC (समान नागरिक संहिता) पोर्टल और नियम लॉन्च किए। pic.twitter.com/2QzQDuzGAt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
1. अगर आपके पास UCC ID नहीं है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
2. यहां साइन अप करने के लिए आपको आधार नंबर या आधार के वर्चुअल आईडी की जानकारी देनी होगी।
3. अपना आधार कार्ड नंबर देने के बाद आपसे तीन चीजों पर अनापत्ति मांगी जाएगी।
4. आपकी अनापत्ति के बाद जब आप साइन अप करेंगे तो आपको आधार से रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा।
5. इसके बाद आपको ओटीपी वेरिफाई करना होगा।
6. आप रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन भी करा सकते हैं। इसमें आपको आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
7. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर देना होगा, जिस पर ओटीपी आएगा और आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।.
8. सीएम धामी द्वारा उद्घाटन किए गए पोर्टल को 23 भाषाओं में एक्सेस कर सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.