संबंधित खबरें
उत्तराखंड में फैली बारिश की घनी चादर, गर्जन और बिजली के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी
प्रशासन की पूरी तरह से शुरू तैयारियां, 48 सेक्टर और 164 मतदान केंद्र हुए स्थापित
उत्तराखंड में UCC के लिए पोर्टल का मॉक ड्रिल सफल, आईडी का ह्आ रजिस्ट्रेशन
देहरादून के विकास के लिए कांग्रेस का 20 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी, कई योजनाएं शामिल
उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जाने क्या है पूरा हाल
28 जनवरी को उत्तराखंडवासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात, PM Modi इन परियोजनाओं की रखेंगे नींव, तैयारियां तेज
Uttarakhand Assembly Election 2022
इंडिया न्यूज, देहरादून :
Uttarakhand Assembly Election 2022 प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में दमदार प्रदर्शन के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने पूरी तैयारी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। भाजपा प्रदेश में सत्तासीन पार्टी है तो कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल के रूप में अपनी भूमिका निभा रही है।
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने चुनाव में विजय प्राप्त करने के बाद की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में सत्ता में आने पर ढाई से तीन वर्ष में गैरसैंण में अवस्थापना विकास और ढांचागत सुविधाएं जुटाने के बाद राजधानी वहां शिफ्ट कर देंगे। गैरसैंण में विधानसभा भवन का निर्माण म्यूजियम बनाने के लिए नहीं किया गया है।
29 नवंबर को सत्र के पहले दिन कांग्रेस गैरसैंण में भव्य रैली निकालकर सरकार को चेताने का काम करेगी। पूर्व में भाजपा-कांग्रेस पार्टियों की ओर से दीपावली के आसपास दलबदल का शिगूफा छोड़ा गया था। इस संबंध में पत्रकारों के सवाल पूछने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा अगर हमें छेड़ेगी तो हम भी छोड़ेंगे नहीं। फिर धमाका नहीं महाधमाका होगा, जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।
कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गैरसैंण के मुद्दे पर भाजपा को कठघरे में खड़ा किया।
गैरसैंण को राजधानी बनाने की घोषणा पूरी नहीं की
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नौ माह पूर्व भाजपा के ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सत्र के दौरान गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन तब से अब तक सीएम से लेकर सीएस तक और मंडलायुक्त से लेकर आयुक्त तक को तो छोड़ो एक अदना कर्मचारी भी गैरसैंण नहीं गया। ऐसे में सरकार की घोषणा पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।
Also Read : लखीमपुर खीरी कांड में आशीष मिश्र व अंकित दास की मुश्किलें बढ़ना तय
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.