होम / Uttarakhand Government: ने दी युवाओं को बड़ी राहत

Uttarakhand Government: ने दी युवाओं को बड़ी राहत

India News Editor • LAST UPDATED : September 16, 2021, 10:46 am IST

मार्च 2022 तक नहीं चुकानी पड़ेगी प्रतियोगी परीक्षाओं में फीस
इंडिया न्यूज, देहरादून:
Uttarakhand Government:उत्तराखंड के युवाओं को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि  मार्च 2022 तक प्रदेश में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाएं निशुल्क होंगी। किसी भी परीक्षा के लिए युवाओं को किसी तरह का शुल्क अदा नहीं करना होगा। जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि लोक सेवा आयोग, चयन आयोग समेत अन्य भर्तियों के लिए आने वाले फार्म भरने पर युवाओं को कोई फीस नहीं चुकानी होगी।

कोरोना काल में रोजगार पर पड़ा विपरीत प्रभाव

सीएम ने इस अवसर पर घोषणा की कि कोविड से 2020-21 और 2021-22 में रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में होने वाली सभी भर्तियों के लिए आवेदन पत्रों के शुल्क को माफ कर दिया जाएगा।

 Read More Along with CM Window: ट्विटर हैंडल से भी हो रहा शिकायतों का समाधान

इन विभागों के आवेदन पत्र भी मिलेंगे निशुल्क

युवाओं को राहत देते हुए सीएम ने जानकारी दी कि आने वाले समय में  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए होने वाले आवेदन पत्रों के शुल्क को माफ कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन भर्तियों के लिए आमंत्रित आवेदनों पर 31 मार्च 2022 तक शुल्क नहीं लिया जाएगा।

22 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत उत्तराखंड सरकार ने 22 हजार पदों की भर्ती करने की घोषणा की है। अब आवेदन शुल्क माफ करने से प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, मेयर  सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून ड. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी मौजूद रहे।

Connect With Us:- Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT