India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड हाईवे पर आज मंगलवार, 8 अगस्त की सुबह भारी भूस्खलन हो गया है। जिसके चलते रामपुर में हाईवे पर एक होटल जमींदोज हो गया है। वहीं, अगस्त्यमुनि से लेकर सोनप्रयाग के बीच में कई स्थानों पर हाइवे बाधित है। जानकारी दी जा रही है कि ये होटल शहर का सबसे पुराने होटलों में से एक था। पहले भी इस होटल को खाली कराया जा चुका था।
देश के 10 सबसे ज्यादा लैंडस्लाइड के खतरे वाले जिलों में रुद्रप्रयाग पहले नंबर पर आता है। जिले में पिछले 3 से 4 दशकों के दौरान लैंस्लाइड की बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिनमें हजारों लोगों की मौत या लापता हो गए। अवैध अतिक्रमण के तहत सोनप्रयाग में प्रशासन ने चिह्नित 65 दुकानों में से 40 को ध्वस्त कर दिया है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक 3 तीन दिनों में 265 दुकानें तोड़ दी हैं। बता दें कि इन सभी कच्ची और अस्थायी दुकानों को रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड राजमार्ग के दोनों तरफ अवैध तरीके से बनाई गईं थी।
नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत के नेतृत्व में बीते दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से अतिक्रमण वाली दुकानों को तोड़ने का काम शुरू हुआ था। प्रशासन की टीम ने दोपहर तक मशीन की सहायता से सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया था। नायब तहसीलदार ने कहा, “सोनप्रयाग में शटल टैक्सी सेवा स्टैंड से लेकर बस स्टेशन तक कुल 65 दुकानें अवैध चिह्नित की गई थीं। जिसमें से 25 दुकानों को बीते रविवार को तोड़ दिया गया था। इस दौरान शेष दुकानों से जुड़े हुए लोगों ने भी अपना सामान समेट लिया था।”
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…