संबंधित खबरें
बिजली चोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी, सख्त अभियान से मचा हड़कंप, कई लोगो पर हुई कार्रवाई
उत्तराखंड के निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, CM पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से की ये खास अपील
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, मतदान को लेकर दिखा भारी उत्साह, आईडी विवाद से मची हलचल
उत्तराखंड में फैली बारिश की घनी चादर, गर्जन और बिजली के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी
प्रशासन की पूरी तरह से शुरू तैयारियां, 48 सेक्टर और 164 मतदान केंद्र हुए स्थापित
उत्तराखंड में UCC के लिए पोर्टल का मॉक ड्रिल सफल, आईडी का ह्आ रजिस्ट्रेशन
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे है। चुनाव प्रक्रिया के बीच वोटर लिस्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गया है। वोटिंग लिस्ट में नाम न होने की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री अपना वोट नहीं डाल पाए। काग्रेंस नेता ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे बहुत निराशा हो रही है कि मैं आज अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाया।
कांग्रेस नेता हरीश रावत का वोट देहरादून नगर निगम के वार्ड नंबर 76 में आता है। आज गुरुवार 23 जनवरी की सुबह जब वह वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे तो उनका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं मिला। हरीश रावत के समर्थकों ने भी पूरी लिस्ट खंगाली लेकिन उनका नाम लिस्ट में नहीं मिला, जिसके चलते उन्हें बिना वोट डाले ही पोलिंग बूथ से लौटना पड़ा और वह अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट नहीं दे पाए।
हरीश रावत ने कहा कि मैं सुबह से तैयार हूं लेकिन मुझे वहां वोट नहीं मिल रहा है जहां मैंने लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला था। मैं यह किसी पर आरोप लगाने के लिए नहीं कह रहा हूं। एक नागरिक के तौर पर मुझे सतर्क रहना चाहिए था जबकि भाजपा जोड़ने और काटने का काम करती है इसलिए मुझे इस बारे में सतर्क रहना चाहिए था।
उत्तराखंड में आज 100 नगर निकायों के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें 5405 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं। निकाय चुनाव के मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों के सामने लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। उत्तराखंड नगर निगम चुनाव के दौरान सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और मतदान प्रक्रिया में कोई गंभीर समस्या देखने को नहीं मिली है। निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। प्रदेश भर में करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 25 जनवरी को मतगणना होगी, जिसके बाद नतीजे सबके सामने होंगे।
शादी के 20 साल बाद वीरेंद्र सहवाग का तलाक, कई महीनों से अलग रह रहे थे कपल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.