India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Tunnel Collapse: देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड पर मुसीबत का पहाड़ गिरा है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में बंद टनल के अंदर 30 से 35 मजूर फंस गए है। जिन्हें बचाने के लिए एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मजदूरों को बचाने के लिए उत्तरकाशी एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जिनकी नागरानी में रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

  • उत्तरकाशी में बंद टनल के अंदर 30 से 35 मजूर फंस
  • एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

35 मजदूर फंस हुए

बता दें कि यह घटना उत्तरकाशी के सिलक्यार पोल गांव बड़कोट में नवनिर्मित टनल का बताया जा रहा है। जिसमें निर्माण कार्य के दौरान टनल धंस गया। जिसके कारण उसके अंदर काम कर रहे लगभग 35 मजदूर फंस गएं। मजदूरों को बचाने के लिए सुबह से बचाव कार्य जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक टनल में फंसे मजदूर सुरक्षित हैं। इन्हें बचान के लिए राज्य आपदा प्रबंधन टीम एसडीआरएफ और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम एनडीआरएफ तेजी से काम कर रही है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जल्द हीं इन्हे बाहर निकाल लिया जाएगा।

पहले भी घटी थी एक ऐसी घटना

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार देर रात की है। हालांकि घटना की जानकारी लेट मिलने के कारण बचाव कार्य में भी थोड़ी देरी हुई। वहीं रात में लगभग 174 मजदूरों की एंट्री बताई जा रही है। बता दें कि उत्तराखंड में टनल में फंसने की यह कोई पहली घटना नहीं बल्कि इससे पहले भी एक ऐसी घटना हो चुकी है। जिसमें टनल में फंसकर 20 मजदूरों की जान चली गई थी।

Also Read: