संबंधित खबरें
28 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं PM Modi, NO फ्लाइंग जोन रहेगा आसमान; ट्रैफिक Advisory जारी
हलाला, इद्दत, बहुविवाह, 3 तलाक पर लगेगी रोक; राज्य से बाहर रहने वाले निवासियों पर भी होगा नियम लागू- CM
UCC पोर्टल लॉन्च! Aadhar Card के बिना नहीं मिलेगा रजिस्ट्रेशन, 23 भाषाओं का मिलेगा एक्सेस, इस Link पर करें क्लिक
मुसलमान कानून का करेंगे पालन.. अगर शरीयत खिलाफ तो…- मौलाना रजवी
Fire News: उत्तरकाशी में लगी आग पर पाया काबू, 1 की मौत, 1 लापता; 25 परिवार बेघर, CM ने दिए मदद के निर्देश
Roorkee Firing Case: रुड़की फायरिंग मामले में पूर्व विधायक चैंपियन की आज कोर्ट में पेशी, हिरासत में MLA उमेश कुमार
India News (इंडिया न्यूज), Uttarkashi Fire News: उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में आग लगने के कारण कई घर जलकर राख हो गए हैं। मौके पर राहत और बचाव टीमें पहुंच चुकी है और आग को नियंत्रित करने का प्रयास लगातार जारी है। तहसीलदार मोरी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे है और जिलाधिकारी के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग हेतु अतिरिक्त टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है, जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावितों की सहायता के लिए मोरी और उत्तरकाशी से राहत सामग्री और भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी में रात लगभग 10.40 बजे प्राप्त एक दूरभाष संदेश के माध्यम से तहसील मोरी के अंतर्गत सावणी गांव में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही SDRF, पुलिस, फायर सर्विस मोरी फायर सर्विस नौगांव, राजस्व, टीम मोरी से रवाना करवाते हुए राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित अन्य विभागों को भी अलर्ट कर दिया गया है। घटनास्थल सड़क मार्ग से लगभग 5 किमी की पैदल दूरी पर स्थित है। गांव के कई घर आग की चपेट में आ चुके हैं। साथ ही 1 महिला की मौत हो गई है और 25 परिवार आग की जद में है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटना के बारे में तहसीलदार मोरी से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त टीमों को भेजे जाने के भी निर्देश दिए हैं। तहसीलदार मोरी राजस्व कर्मियों की अतिरिक्त टीम और राहत सामग्री के साथ मौके कर लिए रवाना हो चुके हैं। उपजिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवानंद शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की एक टीम प्रभावित गांव में पहुंच चुकी है। प्रशासन के द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में तैनात वन विभाग के कार्मिकों को भी राहत एवं बचाव कार्य मे सहयोग बुलाया गया है।
जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सभी संबंधित विभागों को तत्परता से जुटने के निर्देश देते हुए चिकित्सा, पेयजल आदि विभागों को भी मौके पर पहुंचने की हिदायत दी है। जिलाधिकारी ने राहत व बचाव कार्यों के लिए सतलुज जल विद्युत निगम सहित टोंस वन प्रभाग और गोविंद वन्य जीव विहार के वन कर्मियों का सहयोग लेने के भी निर्देश देते हुए उप जिलाधिकारी पुरोला को राहत एवं बचाव कार्य का समन्वय करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
गोविंद वन्य जीव विहार की उपनिदेशक निधि सेमवाल ने बताया है कि क्षेत्र के वनकर्मी आग को काबू करने के अभियान में जुटे है और वन विभाग की अतिरिक्त टीमों को भी मौके पर भेजा जा रहा है। सावणी गांव में लगी आग को काबू करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। इस अभियान में आस-पास के गांवों के लोग भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट राहत एवं बचाव अभियान की निरन्तर निगरानी और निर्देशन में जुटे हैं। चिकित्सा टीम भी प्रभावित गांव पहुंचने वाली है। प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनुसार सावणी गांव में करीब 8 से 10 मकान आग की चपेट में आए है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.