India News ( इंडिया न्यूज़ ) Uttarkashi Tunnel Collapse : उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें एक निर्माणाधीन सुरंग में पिछले 60 घंटे से 40 मजदूर फंसे हुए हैं। 12 नवंबर को ये टनल सुरंग गई थी। नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHIDCL), NDRF, SDRF, ITBP, BRO और नेशनल हाईवे की 200 से ज्यादा लोगों की टीम 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। बता दें फंसे हुए मजदूर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हैं।
पाइप के जरिए की बातचीत
मजदूरों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। पाइप के जरिए ही मजदूरों को खाना-पानी भी दिया जा रहा है। इस बीच टनल में फंसा उत्तराखंड एक मजदूर ने अपने बेटे से कुछ सेकंड के लिए बातचीत की। इस दौरान मजदूर ने अपने बेटे से परिवार के बाकी सदस्यों को हाल पूछा और उसे बताया कि चिंता न करें। वो सुरक्षित घर आएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने साथ फंसे 39 अन्य लोगों की मदद कर रहे हैं, ताकि उनका हौसला बना रहे, मजदूरों के लिए प्लेटफॉर्म भी बनाया जा रहा है। उसके बाद एस्केप टनल का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। टनल के अंदर सभी मजदूर अभी सुरक्षित हैं। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि वे उनसे लगातार संवाद स्थापित करने में सक्षम हैं।
ये भी पढ़ें –