संबंधित खबरें
चीन सीमा से सटे जादूंग गांव में 10 करोड़ से बनेगा मेला स्थल, पर्यटकों के लिए प्रदान करेगा बड़ा अवसर
Dehradun News: उत्तराखंड में भू-कानून और मूल निवास को लेकर अनशन, पुलिस ने शहीद स्मारक के बाहर रोका प्रदर्शन
UK Weather News: उत्तराखंड में ठंड का असर तेज, बर्फबारी के बाद गिरा तापमान
कौन है IPS दीपम सेठ, जानें उत्तराखंड के बने नए डीजीपी
288 जलस्रोत पर गंभीर संकट, प्रदेश में 206 सदानीरा नदियां और गदेरे सूखने के कगार पर
उपचुनाव परिणाम पर हरीश रावत का छलका दर्द, बोले- केदारनाथ उपचुनाव कांग्रेस ही नहीं, उत्तराखंड की हार
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: उत्तराखंड में काफी लंबे समय से सूखे के हालात है। लेकिन 29 नवंबर से मौसम में बदलाव की आशा जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बरसात हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी और वायु प्रदूषण में कमी आने की भी उम्मीद है। आगामी कुछ दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला पड़ने और मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से ही बरसात का कहीं भी अता-पता नहीं है। दून समेत कई जिलों में बीते 45 दिनों से 1 बूंद भी बरसात नहीं हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर और नवंबर में राज्य के अधिकतर हिस्सों में शुष्क मौसम रहेगा। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी जैसे स्थानों पर दिन में काफी तेज धूप खिली रही है, लेकिन सुबह-शाम ठंड हो रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुष्क मौसम और बरसात की कमी के चलते वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है। इससे सांस संबंधी समस्याएं जैसे अस्थमा, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और अन्य श्वसन संबंधी रोगों के बढ़ने की उम्मीद भी बढ़ गई है। दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि ठंडी हवाओं के कारण सांस की नली सिकुड़ने से अस्थमा और अन्य श्वसन संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे मरीज ठंड से बचाव के साथ-साथ धूल, धुआं और एरोसोल युक्त उत्पादों से दूरी बनाएं।
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद है। जिससे हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बरसात हो सकती है, जो प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ ठंड में भी इजाफा करेगी। लेकिन इससे पहले तक प्रदेशभर में शुष्क मौसम बने रहने का अनुमान है। पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरा जारी रहेगा।
मर जाएंगे दुनिया के एक तिहाई लोग, पछताएंगे बचने वाले, बिशप ने की अब तक की सबसे डरावनी भविष्यवाणी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.