0
Mouni Roy Talwinder Video: सोशल मीडिया और बॉलीवुड गलियारों में आजकल एक ही चर्चा है—पंजाबी सिंगर तलविंदर (Talwinder) खबर है कि दिशा पाटनी (Disha Patani) को पीछे छोड़कर अब तलविंदर का नाम नागिन फेम मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ जुड़ रहा है, दोनों को हाल ही में एक साथ देखा गया, जिसके बाद फैंस मजे ले रहे हैं कि तलविंदर अब दिशा को भूल चुके हैं, सोशल मीडिया पर उनकी ये ‘फरार’ होने वाली खबर आग की तरह फैल रही है, हालांकि यह असलियत है या सिर्फ प्रमोशन इस पर सस्पेंस बरकरार है.