Live
Search
HomeVideosमशीनें फेल! राजस्थान में 100 साल पुरानी हाथों की कारीगरी आज भी कायम, देखिये बर्तन बनाने का सीक्रेट

मशीनें फेल! राजस्थान में 100 साल पुरानी हाथों की कारीगरी आज भी कायम, देखिये बर्तन बनाने का सीक्रेट

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2025-12-10 16:01:51

100 Years Old Handcrafted utensils Rajasthan: राजस्थान में आज भी 100 साल पुरानी हाथों की कारीगरी अपनी पहचान बनाए हुए है। मॉडर्न मशीन के आने के बावजूद यहां के कारीगर अपनी पारंपरिक तकनीक से ऐसे बर्तन तैयार करते हैं, जिनकी मजबूती और खूबसूरती मशीन से बने सामान को भी पीछे छोड़ देती है, अपने से जुड़ी मिट्टी का सम्मान, कौशल से हर कागज और मिट्टी का टुकड़ा, और बारीक डिजाइन—सब कुछ इस अद्भुत हुनर का हिस्सा है.

100 Years Old Handcrafted utensils Rajasthan: राजस्थान में आज भी 100 साल पुरानी हाथों की कारीगरी अपनी पहचान बनाए हुए है। मॉडर्न मशीन के आने के बावजूद यहां के कारीगर अपनी पारंपरिक तकनीक से ऐसे बर्तन तैयार करते हैं, जिनकी मजबूती और खूबसूरती मशीन से बने सामान को भी पीछे छोड़ देती है, अपने से जुड़ी मिट्टी का सम्मान, कौशल से हर कागज और मिट्टी का टुकड़ा, और बारीक डिजाइन—सब कुछ इस अद्भुत हुनर का हिस्सा है, पीढ़ियों से चली आ रही यह कला सिर्फ रोजमर्रा के बर्तन नहीं बनाती, बल्कि राजस्थान की संस्कृति और मेहनतकश परंपरा का जीवंत प्रमाण भी है, लोगों को सबसे ज्यादा हैरान करता है—इन बर्तनों को आकार देने का वह “सीक्रेट टच” जिसे मशीनें आज तक कॉपी नहीं कर पाई हैं.

MORE NEWS