80
Football At 1800 Ft Height: वर्ल्ड रिकॉर्ड हो या दौड़ता पागलपन—दुनिया ने ऐसा नजारा पहली बार देखा जब 1800 फीट की हैरतअंगेज ऊंचाई पर हवा में झूलते प्लेटफार्म पर फुटबॉल मैच खेला गया, खिलाड़ी बादलों के बीच संतुलन साधते हुए गेंद पर काबू रखने की कोशिश कर रहे थे, जबकि नीचे फैली गहराई देखकर दर्शकों की सांसें थम गईं, रोमांच, जोखिम और एथलेटिक कौशल का यह अनोखा मेल, खेल जगत की इतिहास में दर्ज हो गया, जिसने दुनियाभर में खेलप्रेमियों को हैरानी और उत्साह से भर दिया.