अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर क्या रवैया रहने वाला है. भारत समेत दुनिया भर के थिंक टैंक अब इस सवाल पर माथापच्ची कर रहे हैं. ट्रंप के शुरुआती फैसलों में न तो भारत का जिक्र है न ही भारत पर इसका असर है. लेकिन BRICS देशों को ट्रंप की धमकी, नागरिकता के कानूनों में बदलाव, सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी, अमेरिका फर्स्ट की नीतियां कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनसे ट्रंप का दूसरा कार्यकाल भारत के लिए बेस्वाद (Bad taste) या फिर तनावपूर्ण साबित हो सकता है.