Live
Search
HomeVideosमौत को मात देकर रचा इतिहास; यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर बिना ऑक्सीजन के बिताये 24 घंटे!

मौत को मात देकर रचा इतिहास; यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर बिना ऑक्सीजन के बिताये 24 घंटे!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 21, 2026 16:13:03 IST

भारत के एक जांबाज ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस (18,510 फीट) पर बिना ऑक्सीजन के 24 घंटे बिताकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, -50°C की जानलेवा ठंड और बर्फीले तूफान के बीच अकेले डटे रहकर उन्होंने यह कारनामा किया, 8 साल के लंबे इंतजार और फ्रॉस्टबाइट में अपनी दो उंगलियां खोने के बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी और 2026 में इतिहास रचकर तिरंगे का मान बढ़ाया.


World Record On Mount Elbrus: यह एक ऐसे  जुनून की है जिसने कुदरत के कहर को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, भारत के एक वीर सपूत ने माउंट एल्ब्रुस (Mount Elbrus) 18,510 फीट की चोटी पर अकेले चढ़ाई की और वहां बिना किसी ऑक्सीजन सपोर्ट के लगातार 24 घंटे बिताकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, -50°C की हाड़ कपाने वाली ठंड और 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती बर्फीली हवाओं के बीच, जहां मौत का खतरा हर पल बना था, वहां यह योद्धा तिरंगे की शान के लिए डटा रहा, 8 साल के लंबे इंतजार, दो उंगलियां खोने के दर्द और कई असफल कोशिशों के बाद आखिरकार 2026 में जीत के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.

MORE NEWS

Post: मौत को मात देकर रचा इतिहास; यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर बिना ऑक्सीजन के बिताये 24 घंटे!