In Vrindavan Rape Accused Arrested: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी की पहचान राजेंद्र सिसोदिया (Rajendra Sisodia) के रूप में हुई है, आरोपी की उम्र 50 बताई जा रही है, जिस पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप दर्ज था, पुलिस के अनुसार आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बुर्का पहनकर और महिला का भेष बनाकर वृंदावन में छिपा हुआ था, बताया जा रहा है कि उसने लिपस्टिक लगाकर खुद को महिला के रूप में पेश किया, ताकि किसी को शक ना हो हालांकि, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया, आरोप है कि राजेंद्र सिसोदिया ने नाबालिग लड़की को फर्जी नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं.
4