4
500 Rupee Note Scam Fake Currency Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों ₹500 के नोटों का एक डराने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दिखाया गया है कि स्कैमर्स ने ठगी का एक नया और शातिर तरीका निकाला है, वे एक ही नोट के दो हिस्से कर रहे हैं, जिसमें एक हिस्सा असली नोट का होता है और दूसरा हिस्सा नकली कागज या फोटोकॉपी का, इसे इतनी सफाई से जोड़ा जाता है कि गड्डी गिनते समय या जल्दबाजी में लेन-देन करते वक्त आम इंसान को बिल्कुल शक नहीं होता, यह ‘हाइब्रिड’ नकली नोट बाजार में तेजी से फैलाए जा रहे हैं, यह वीडियो आम जनता के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि अब सिर्फ नोट का रंग देखकर नहीं, बल्कि उसे बारीकी से जांचकर ही लें.