Live
Search
HomeVideos62 की उम्र में दूसरी शादी! Sanjay संग Mahima ने रचाया ब्याह, फैंस बोले: प्रमोशम का लिहाज नहीं

62 की उम्र में दूसरी शादी! Sanjay संग Mahima ने रचाया ब्याह, फैंस बोले: प्रमोशम का लिहाज नहीं

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2025-12-06 01:22:04

Sanjay- Mahima Wedding: 62 साल के संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और महिमा चौधरी(Mahima Choudhary) का दूल्हा–दुल्हन लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, वीडियो में दोनों वरमाला लिए दिखाई दिए, जिसे देखकर लोगों ने समझ लिया कि संजय मिश्रा ने 62 की उम्र में दूसरी शादी कर ली है, फैंस ने कमेंट करते हुए कहा—“भुढ़ापे का लिहाज नहीं और कुछ ने तो हैरानी जताई कि इतने बड़े स्टार्स ने बिना किसी घोषणा के शादी कैसे कर ली.

Sanjay- Mahima Wedding: 62 साल के संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और महिमा चौधरी(Mahima Choudhary) का दूल्हा–दुल्हन लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, वीडियो में दोनों वरमाला लिए दिखाई दिए, जिसे देखकर लोगों ने समझ लिया कि संजय मिश्रा ने 62 की उम्र में दूसरी शादी कर ली है, फैंस ने कमेंट करते हुए कहा—“भुढ़ापे का लिहाज नहीं और कुछ ने तो हैरानी जताई कि इतने बड़े स्टार्स ने बिना किसी घोषणा के शादी कैसे कर ली, लेकिन बाद में सच सामने आया कि यह पूरा शादी सीक्वेंस उनकी आने वाली फिल्म “Durlabh Prasad Ki Dusri Shaadi” का प्रमोशनल शूट था, अफवाहें भले ही तेजी से फैलीं, लेकिन सच यह है कि यह कोई असली शादी नहीं, बल्कि फिल्म का प्रचार था.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?