Live
Search
HomeVideosबेटी की जिद के आगे झुके आमिर; Ira Khan के कहने पर पहली बार मुंबई मैराथन में दौड़े Aamir Khan!

बेटी की जिद के आगे झुके आमिर; Ira Khan के कहने पर पहली बार मुंबई मैराथन में दौड़े Aamir Khan!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 19, 2026 19:07:36 IST

18 जनवरी 2026 को आयोजित टाटा मुंबई मैराथन के 21वें इम्प्रैशन में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने पहली बार हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया, आमिर अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ उनकी बेटी इरा खान, पूर्व पत्नी किरण राव और पूरा परिवार मुंबई की सड़कों पर जोश भरता नजर आया.


Aamir Khan Mumbai Marathon 2026: रविवार सुबह मुंबई में आयोजित इस मैराथन में आमिर खान ने ‘ड्रीम रन’ (5.9 किमी) केटेगरी में हिस्सा लिया, आमिर ने हंसते हुए बताया कि उन्होंने खुद से दौड़ने का फैसला नहीं किया था, बल्कि उनकी बेटी इरा खान ने उन्हें इसके लिए मजबूर किया और प्रेरित किया, आमिर के अलावा उनके बेटे जुनैद खान ने 10 किमी की दौड़ पूरी की और उनके दामाद नुपुर शिखारे ने पूरी मैराथन (42 किमी) में हिस्सा लिया, इस दौरान आमिर ने मुंबई के प्रदूषण (AQI) पर भी चिंता जताई और लोगों को जागरूक रहने को कहा.

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > बेटी की जिद के आगे झुके आमिर; Ira Khan के कहने पर पहली बार मुंबई मैराथन में दौड़े Aamir Khan!

Archives

More News