6
Aamir Khan Mumbai Marathon 2026: रविवार सुबह मुंबई में आयोजित इस मैराथन में आमिर खान ने ‘ड्रीम रन’ (5.9 किमी) केटेगरी में हिस्सा लिया, आमिर ने हंसते हुए बताया कि उन्होंने खुद से दौड़ने का फैसला नहीं किया था, बल्कि उनकी बेटी इरा खान ने उन्हें इसके लिए मजबूर किया और प्रेरित किया, आमिर के अलावा उनके बेटे जुनैद खान ने 10 किमी की दौड़ पूरी की और उनके दामाद नुपुर शिखारे ने पूरी मैराथन (42 किमी) में हिस्सा लिया, इस दौरान आमिर ने मुंबई के प्रदूषण (AQI) पर भी चिंता जताई और लोगों को जागरूक रहने को कहा.